जैनम ब्रोकिंग की टेक्निकल रिसर्च हेड किरन जानी अडानी ग्रुप के शेयर अडानी इंटरप्राइजेज को लेकर काफी पॉजिटिव हैं तथा उन्होंने निवेशकों को इसे खरीदने के लिए रिकमेंड किया है। उनके मुताबिक अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में शार्ट टर्म में तेजी देखने को मिल सकती है। इसके लिए उन्होंने टारगेट प्राइस भी बताया है। आइए जानते हैं।
Adani stocks to buy : अगर आप भी अडानी ग्रुप के किसी शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। जैनम ब्रोकिंग की टेक्निकल रिसर्च हेड किरन जानी अडानी ग्रुप के शेयर अडानी इंटरप्राइजेज को लेकर काफी पॉजिटिव हैं तथा उन्होंने निवेशकों को इसे खरीदने के लिए रिकमेंड किया है।
उनके मुताबिक अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में शार्ट टर्म में तेजी देखने को मिल सकती है। इसके लिए उन्होंने टारगेट प्राइस भी बताया है। आइए जानते हैं।
अडानी एंटरप्राइजेज पर ब्रोकरेज की राय
जैनम ब्रोकिंग की टेक्निकल रिसर्च हेड किरण जानी के अनुसार शॉर्ट टर्म में निवेशकों के लिए अडानी इंटरप्राइजेज पर दाव लगाना अच्छा साबित हो सकता है। इस शेयर को खरीदने का सुझाव देते हुए उन्होंने 2,550 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है तथा निवेशकों को ज्यादा नुकसान ना हो इसलिए 2,459 रूपए का स्टॉपलॉस भी बताया है।
उन्होंने कहा कि अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर पिछले कई दिनों से एक छोटे रेंज में ट्रेड कर रहा था, लेकिन सोमवार के कारोबारी सत्र में इसमें अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज मंगलवार, 1 अगस्त, 2023 को NSE पर 0.45% गिरकर 2,481.10 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
यह भी पढें : इस शेयर में निवेश करने वाले हो गए मालामाल, 3 साल में दिया 130 गुना रिटर्न
41% के डिस्काउंट पर मिल रहा है यह शेयर
अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर अपने 52 वीक हाई 4189.55 रुपए से गिरकर 41% के डिस्काउंट पर ट्रेड हो रहा है। इस साल में अभी तक इस शेयर में लगभग 35% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, पिछले 1 साल में यह शेयर करीब 7% टूटा है। पिछले 5 साल में इस शेयर का परफॉर्मेंस काफी शानदार देखने को मिला है तथा इस अवधि में यह शेयर 1144.16% उछला है। कंपनी का मार्केट कैप 2,82,834 करोड़ रुपए है।
यह भी पढें : ₹100 से कम के इस शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदारी की राय, जानें टारगेट प्राइस
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।