टाटा का यह मल्टीबैगर स्टॉक मिल रहा 33% के डिस्काउंट पर, 4 साल में पैसे को बनाया 11 गुना से भी ज्यादा! आपने खरीदा

टाटा ग्रुप का यह मल्टीबैगर स्टॉक 4 साल में ही अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए उनके 1 लाख रुपए के निवेश को लगभग 11 गुना से भी ज्यादा बना दिया है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारे में

Tata Elxsi Limited share price target

Tata Stocks to buy : टाटा ग्रुप के कई सारे स्टॉक्स आज के समय में मल्टीबैगर साबित (Tata multibagger stocks to buy) हुए हैं तथा अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है जिनमें टाइटन, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज  इत्यादि जैसे नाम शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

आज हम आपको टाटा ग्रुप के एक ऐसे मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए सिर्फ 4 साल की अवधि में ही उनके पैसे को 11 गुना से भी ज्यादा कर दिया। लेकिन शेयर मार्केट में कोई भी ऐसा शेयर नहीं जो सिर्फ ऊपर ही जाए। उसमें गिरावट भी आती है।

यह शेयर भी अपने ऑल टाइम हाई से गिरकर आज 33% नीचे ट्रेड कर रहा है। मतलब यह शेयर आज के समय में अपने ऑल टाइम हाई से 33% डिस्काउंट पर मिल रहा है। लेकिन मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो यह शेयर अभी भी अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है।

हम बात कर रहे हैं टाटा ग्रुप की दूसरी टेक्नोलॉजी कंपनी टाटा एल्क्सी लिमिटेड (Tata Elxsi Limited share price) की। तो अगर आप भी टाटा ग्रुप के किसी अच्छे मल्टीबैगर शेयर में निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप इस शेयर पर नज़र रख सकते हैं। आइए जानते हैं इस शेयर के बारे में विस्तार से

यह भी पढ़ें : Bank of Baroda Q1 Result : शुद्ध मुनाफा 88% बढ़ा; नेट NPA Ratio भी 0.78% के रिकॉर्ड निचले स्तर पर

मिल रहा 33% के डिस्काउंट पर (Tata Elxsi Limited share price)

टाटा एल्क्सी लिमिटेड (Tata Elxsi Limited share price) का शेयर 17 अगस्त, 2022 को NSE पर 10,684.90 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था जोकि इस शेयर का बंद भाव के हिसाब से ऑल टाइम हाई लेवल भी था। तथा यह शेयर पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 4 अगस्त, 2023 को NSE पर 7,182.45 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।

इस एक साल की अवधि में यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 33% गिरा है तथा आज के समय में यह अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 33% के डिस्काउंट पर मिल रहा है।

4 साल में बनाया पैसे को 11 गुना से भी ज्यादा! (Tata group multibagger stocks)

टाटा एल्क्सी लिमिटेड के शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 4 साल की अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए उनके पैसे को 11 गुना से भी ज्यादा बना दिया है। आइए जानते हैं कैसे

टाटा एल्क्सी लिमिटेड का शेयर 5 अगस्त, 2019 को NSE पर 604.50 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था तथा यह शेयर पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 4 अगस्त, 2023 को NSE पर 7182.45 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। इस 4 साल की अवधि में इस शेयर ने अपने निवेशकों को धमाकेदार 1088.17% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें : Stocks to buy in August 2023 : अगस्त महीने में तगड़ी कमाई के लिए Axis Securities द्वारा इन 5 शेयरों पर रखें नजर

अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 5 अगस्त, 2019 को NSE पर बंद भाव 604.50 रुपए के लेवल पर 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उस निवेशक को अपने 1 लाख रुपए के निवेश के बदले लगभग 165 शेयर्स मिले होंगे। अगर उस निवेशक ने आज तक  अपने निवेश को बनाए रखा होगा तो 4 अगस्त, 2023 को NSE पर बंद भाव 7,182.45 रुपए के हिसाब से उस निवेशक के 1 लाख रुपए का निवेश लगभग 11 लाख रुपए से भी ज्यादा का हो गया होगा। (165 x ₹7,182.45 = ₹11,85,104.25)

टाटा एल्क्सी लिमिटेड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

टाटा एल्क्सी लिमिटेड ऑटोमोटिव, मीडिया, कम्युनिकेशंस और हेल्थकेयर इंडस्ट्री में डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी सर्विस देने वाली दुनिया की लीडिंग कंपनियों में से एक है।

टाटा एल्क्सी लिमिटेड रिसर्च एंड स्ट्रेटजी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल डिजाइन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, वैलीडेशन एंड डिप्लॉयमेंट जैसे इंटीग्रेटेड सर्विसेज देता है जो डिजाइन स्टूडियोज, ग्लोबल डेवलपमेंट सेंटर्स और पूरी दुनिया में फैले ऑफिसेज के नेटवर्क के द्वारा सपोर्टेड हैं।

कंपनी के कुछ महत्वपूर्ण फंडामेंटल रेश्योज

Market cap ₹‎44,730 crore
Current price ₹‎7,182.45
Stock P/E58.9
ROCE47.7%
ROE41.1%
Book value ₹‎335
Debt to equity0.09
PEG Ratio2.29

Shareholding pattern

June 2023
Promoters43.92%
FIIs14.22%
DIIs4.08%
Public37.77%

यह भी पढ़ें : Dividend Stocks: 2200% का डिविडेंड देगी यह मिडकैप कंपनी, नोट करें रिकॉर्ड डेट

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment