HDFC और HDFC Bank के मर्जर के बाद HDFC Bank दुनिया के टॉप – 10 बैंकों में शुमार हो गया है तथा बैंक का बैलेंस शीट 21 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 25 लाख रुपए हो गया है। इस मर्जर के बाद ब्रोकरेज हाउस HDFC Bank के शेयर पर बुलिश हैं और इसके टारगेट प्राइस को बताया है।
HDFC Bank target price 2023 : अभी हाल ही में जुलाई महीने में HDFC और HDFC Bank का मर्जर हुआ है तथा HDFC का मर्जर HDFC Bank में हो गया है। इस मर्जर के बाद HDFC Bank (HDFC Bank share price) दुनिया के टॉप 10 बैंकों में शामिल हो गया है।
इस मर्जर के बाद बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12.50 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बैंक ने अपने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे भी घोषित कर दिया है तथा उसके आधार पर बैंक का कुल बैलेंस शीट 25 लाख करोड़ रुपए हो गया है जोकि पिछले साल की इसी तिमाही में 21 लाख करोड़ रुपए था।
बैंक का टोटल डिपॉजिट 19.13 लाख करोड़ रुपए रहा तथा टोटल एडवांसेज 16.15 लाख करोड़ रूपए रहा। इस मर्जर तथा बैंक के बैलेंस शीट को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस बैंक की ग्रोथ को लेकर काफी पॉजिटिव हैं तथा उनका मानना है कि इस मर्जर से आने वाले समय में बैंक को बहुत बड़ा फायदा होगा।
यह भी पढ़ें : रॉकेट की रफ्तार से भागा यह शेयर, 1 साल में निवेशकों के 1 लाख को बनाया 48 लाख
ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने HDFC Bank के शेयर पर अपनी राय रखी है तथा इसके लॉन्ग टर्म टारगेट को बताया है। आइए जानते हैं ब्रोकरेज हाउस की राय तथा टारगेट प्राइस को
ब्रोकरेज हाउस ने दिया 2050 रुपए का टारगेट (HDFC Bank target price 2023)
ब्रोकरेज हाउस के अनुसार FY 2019-22 के बीच HDFC Bank के NII का ग्रोथ 3 साल में 10% के हिसाब से रहा है तथा PAT का ग्रोथ 3 साल में 12% के हिसाब से रहा है।
FY 2022- 25E के बीच बैंक के NII का औसत ग्रोथ 17% तथा प्रॉफिट ग्रोथ 21% रहने का अनुमान है। इसी आधार पर ICICI Direct ने HDFC Bank का लॉन्ग टर्म टारगेट प्राइस अगले 12 महीने के लिए 2050 रुपए का दिया है।
विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी
अप्रैल-जून 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक HDFC Bank में FIIs यानी विदेशी निवेशकों की कुल हिस्सेदारी की 33.38% हो गई है तथा DIIs यानी डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कुल हिस्सेदारी 26.99% हो गई है।
मार्च तिमाही में DIIs की कुल हिस्सेदारी 28.33% थी और FIIs की कुल हिस्सेदारी 32.24% थी।
यह भी पढ़ें : Dividend Stocks: 2200% का डिविडेंड देगी यह मिडकैप कंपनी, नोट करें रिकॉर्ड डेट
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।