फेडरल बैंक के शेयर पर एक्सपर्ट प्रभूदास लीलाधर तथा निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज काफी बुलिश हैं तथा इसके टारगेट प्राइस को बताया है।
Federal Bank target price 2023 : निजी क्षेत्र में काम करने वाली फेडरल बैंक (Federal Bank share price) ने अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं तथा इस तिमाही में बैंक का परफॉर्मेंस काफी शानदार देखने को मिला है।
इस तिमाही के दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के 661 करोड़ रूपए से 29% बढ़कर 854 करोड़ रुपए हो गया है। इस दौरान बैंक की कुल आय में भी बढ़ोतरी हुई है और यह 5757 करोड़ रुपए हो गई जोकि पिछले साल की इसी अवधि में 4081 करोड़ रुपए थी।
बैंक की ब्याज आय इंट्रेस्ट इनकम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है तथा यह 3629 करोड़ रुपए से बढ़कर 5025 करोड़ रुपए हो गई और बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है।
इसके बाद फेडरल बैंक के शेयर पर ब्रोकरेज काफी पॉजिटिव हैं तथा इस शेयर पर अपनी राय रखते हुए इसके आगे के टारगेट प्राइस को भी बताया है। आइए जानते हैं एक्सपर्ट की राय और अंक बताए टारगेट प्राइस को
क्या है टारगेट प्राइस? (Federal Bank target price 2023)
फेडरल बैंक के शेयर को लेकर एक्सपर्ट्स काफी बुलिश हैं तथा प्रभुदास लीलाधर ने इसके टारगेट प्राइस को 170 रुपए से बढ़ाकर 175 रुपए कर दिया है। निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसके शेयर के लिए 184 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।
आपको बता दें कि इस आर्टिकल को लिखते समय फेडरल बैंक का शेयर NSE पर इतने 133.50 के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
यह भी पढ़ें : रॉकेट की रफ्तार से भागा यह शेयर, 1 साल में निवेशकों के 1 लाख को बनाया 48 लाख
राकेश झुनझुनवाला के पास है फेडरल बैंक के 7 करोड़ शेयर (Rakesh Jhunjhunwala portfolio stock)
फेडरल बैंक का शेयर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी शामिल है तथा 31 मार्च 2023 की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फेडरल बैंक के कुल 7,27,13,440 करोड़ शेयर मौजूद हैं जो कि बैंक की कुल हिस्सेदारी के 3.48% के बराबर है।
देने वाली है डिविडेंड (Federal Bank dividend record date)
बैंक अपने योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 1 रुपए का डिविडेंड देने वाली है तथा इसके लिए बैंक ने 11 अगस्त 2023 की तारीख को एक्स डेट के तौर पर तय किया है। इस डिविडेंड के भुगतान के लिए बैंक ने 17 अगस्त 2023 की तारीख को तय किया है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।