तिमाही नतीजे के बाद घरेलू ब्रोकरेज हाउस समेत ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस बैंक के शेयर पर काफी बुलिश हैं तथा इसमें खरीदारी की सलाह दे रहे हैं और इसके टारगेट प्राइस को पहले से बढ़ा दिया है।
SBI target price 2023 : सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India share price) के तिमाही नतीजे के बाद घरेलू ब्रोकरेज हाउस समेत ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस बैंक के शेयर पर काफी बुलिश हैं तथा इसमें खरीदारी की सलाह दे रहे हैं और इसके टारगेट प्राइस को पहले से बढ़ा दिया है।
ब्रोकरेज के अनुसार इस तिमाही में बैंक के एसेट क्वालिटी और कैपिटल रेश्यो में सुधार देखने को मिली है लेकिन मार्जिन पर दबाव रहा है।
कैसे रहे SBI के तीमाही नतीजे (SBI Q1FY2024 results)
बात करें SBI के जून 2023 तिमाही के नतीजे के बारे में तो इस तिमाही में बैंक का मुनाफा 16,880 करोड़ रुपए रहा जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 6,068 करोड़ रुपए था।
बैंक की इंटरेस्ट इनकम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है तथा यह 31,196 करोड़ रुपए से बढ़कर 38,904 करोड़ रुपए हो गई है। इस तिमाही में बैंक का नेट NPA 0.67% से बढ़कर 0.71% हो गया है लेकिन नया NPA साल भर पहले इसी तिमाही के 9740 करोड़ रुपए से 21.37% घटकर इस तिमाही में 7659 करोड़ रुपए हो गया है।
सालाना आधार पर बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में भी बढ़ोतरी हुई है तथा यह पिछले साल की इसी तिमाही के 3.23% से बढ़कर 3.47% हो गया है लेकिन तिमाही आधार पर इसमें गिरावट आई है। पिछली तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.84% था जोकि इस तिमाही में घटकर 3.47% हो गया।
इस तिमाही नतीजे के बाद घरेलू ब्रोकरेज हाउस समेत ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस बैंक के शेयर पर काफी बुलिश हैं तथा इसमें खरीदारी की सलाह दे रहे हैं और इसके टारगेट प्राइस को पहले से बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं इस शेयर पर ब्रोकरेज हाउस की राय तथा टारगेट प्राइस को।
Brokerages on SBI share
CLSA ने SBI के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इसके टारगेट प्राइस को 725 रुपए से घटाकर 700 रुपए कर दिया है।
Jefferies ने भी बैंक के शेयर पर खरीदारी की राय दी है तथा इसके टारगेट प्राइस को 760 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से तय किया है।
CITI ने भी SBI के शेयर पर बाई रेटिंग दी है तथा इसके टारगेट प्राइस को 710 रूपए तय किया है।
Nomura ने भी इसके टारगेट प्राइस को 680 रुपए से घटाकर 665 करते हुए इसमें निवेश करने की सलाह दी है।
JP Morgan ने बैंक के शेयर पर ‘ओवरवेट’ की रेटिंग देते हुए इसके शेयर को खरीदने का सुझाव दिया है तथा 720 रुपए का टारगेट बताया है।
Goldman Sachs ने इसके टारगेट प्राइस को 743 रुपए से बढ़ाकर 748 रुपए प्रति शेयर कर दिया है और इसको खरीदने की राय दी है।
Macquarie ने SBI के शेयर पर ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग दी है और इसके टारगेट प्राइस को 720 रुपए प्रति शेयर तय किया है।
घरेलू ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal ने भी SBI के शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए इसके टारगेट प्राइस को 700 रुपए प्रति शेयर बताया है।
Nuvama ने भी SBI के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए 705 रुपए का टारगेट बताया है।
Emkay ने भी इसके टारगेट प्राइस को 700 रुपए का बताया है तथा इसे खरीदने की सलाह दी है।
ICICI Securities ने 730 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ इसके शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें : रॉकेट की रफ्तार से भागा यह शेयर, 1 साल में निवेशकों के 1 लाख को बनाया 48 लाख
SBI का शेयर आज सोमवार, 7 अगस्त, 2023 को NSE पर इतने 0.94% की गिरावट के साथ 567.90 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।