IRCTC ने बुधवार, 9 अगस्त को अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए तथा इस तिमाही में कंपनी ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 5.42% गिरा है। आइए जानते हैं कंपनी के तिमाही नतीजे के बारे में विस्तार से।
IRCTC Q1 result : सरकारी कंपनी IRCTC (IRCTC share price) ने बुधवार, 9 अगस्त को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं तथा इस तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 5.42% की गिरावट आई है। कंपनी का मुनाफा इस तिमाही में 232.21 करोड़ रुपए रहा जोकि पिछले साल के इसी तिमाही में 245.52 करोड़ रुपए था।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
इस तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 17.4% बढ़कर 1001 करोड़ रूपए हो गई जोकि पिछले साल की इसी तिमाही में 852.59 करोड़ रुपए थी। कंपनी का EBITDA इस तिमाही में सालाना आधार पर 321 करोड़ रूपए से बढ़कर 343 करोड़ रुपए हो गया।
लेकिन EBITDA मार्जिन 37.6% से घटकर 34.2% रही। कंपनी के प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) की बात करें तो इसमें भी तिमाही आधार पर 17% की गिरावट दर्ज की गई है। मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 279 करोड़ रुपए था।
लेकिन तिमाही आधार पर इस तिमाही में कंपनी की आय में 4% की बढ़त दर्ज की गई है। यह आय मार्च 2023 तिमाही में 965 करोड़ थी। कंपनी की कैटरिंग सेगमेंट में भी इस तिमाही में सालाना आधार पर 35% बढ़ोतरी हुई है तथा यह 35% बढ़कर 471 करोड़ रुपए हो गया।
कंपनी के इंटरनेट टिकटिंग कारोबार से होने वाली कमाई में भी इस तिमाही में सालाना आधार पर 4% गिरावट दर्ज की गई है तथा यह पिछले साल की इसी तिमाही के 302 करोड़ रुपए से घटकर 290 करोड़ रुपए हो गई है।
इस तिमाही में कंपनी के पर्यटन कारोबार से होने वाली कमाई में जबरदस्त उछाल आया है तथा यह पिछले साल की इसी तिमाही के 82 करोड़ रुपए से 58% बढ़कर 130 करोड़ रुपए हो गई।
IRCTC का शेयर बुधवार, 9 अगस्त को NSE पर 648.65 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।