RBI के तीसरी बार रेपो रेट नहीं बढ़ाने से इन 5 शेयरों को फायदा हो सकता है। मोतीलाल ओसवाल ने बताया इनके नाम तथा टारगेट प्राइस को। आइए जानते हैं
Stocks to buy after RBI meeting : RBI ने आज लगातार तीसरी बार रेपो रेट में बदलाव नहीं किया। इस फैसले को लेकर मार्केट एक्सपर्ट डॉ रवि सिंह का कहना है कि इस फैसले से रियल्टी सेक्टर को काफी फायदा मिल सकता है जिससे सीमेंट सेक्टर को फायदा होगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
घरेलू ब्रोकरेज फॉर्म मोतीलाल ओसवाल ने सीमेंट सेक्टर के 5 शेयरों के नाम सुझाए हैं तथा इसके आगे के टारगेट प्राइस को बताया है जिनमें निवेशक निवेश करके शानदार रिटर्न कमा सकते हैं। आइए जानते हैं इन शेयरों के नाम तथा टारगेट प्राइस को
Dalmia Bharat (Dalmia Bharat share price target 2023)
डालमिया भारत (Dalmia Bharat share price) पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने निवेश की राय देते हुए इसके लिए 2400 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है।
यह शेयर आज गुरुवार, 10 अगस्त को NSE पर 2002.50 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा निवेशक इसमें निवेश करके 20% का मुनाफा कमा सकते हैं।
Birla Corporation (Birla Corporation share price target 2023)
बिरला कारपोरेशन (Birla Corporation share price) के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 1470 रुपए का टारगेट प्राइस बताते हुए इसे खरीदने के लिए सुझाया है।
निवेशक इसमें आज गुरुवार, 10 अगस्त को NSE पर बंद भाव 1195.70 रुपए पर निवेश करके 22% तक का रिटर्न कमा सकते हैं।
JK Cement (JK Cement share price target 2023)
जेके सीमेंट (JK Cement share price) पर खरीदारी की राय देते हुए मोतीलाल ओसवाल ने 3360 रूपए का टारगेट प्राइस बताया है।
आज गुरुवार, 10 अगस्त को NSE पर बंद भाव 3336.25 रुपए के हिसाब से देखें तो निवेशक इस शेयर में निवेश करके 1% का मुनाफा कमा सकते हैं।
Grasim (Grasim share price target 2023)
ग्रासिम (Grasim share price) के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 2250 रुपए का टारगेट प्राइस बताते हुए इसमें खरीदारी का सुझाव दिया है।
यह शेयर आज गुरुवार, 10 अगस्त को NSE पर 1830.30 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा निवेशक इसमें निवेश करके आज के बंद भाव के हिसाब से 23% का मुनाफा कमा सकते हैं।
JK Laxmi Cement (JK Laxmi cement share price target 2023)
जेके लक्ष्मी (JK Laxmi share price) पर मोतीलाल ओसवाल ने निवेश की राय देते हुए 820 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।
आज गुरुवार, 10 अगस्त को NSE पर बंद भाव 638.85 रुपए के हिसाब से देखें तो निवेशक इसमें निवेश करके लगभग 28% का मुनाफा कमा सकते हैं।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।