ऑरोबिंदो फार्मा ने अपने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिया है तथा कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस इस तिमाही में 6850.50 करोड़ रुपए रहा जोकि पिछले साल के इसी तिमाही में 6,236 करोड़ रुपए था।
Aurobindo Pharma Q1 Result : फार्मा सेक्टर की कंपनी ऑरोबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma share price) ने अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं तथा इस तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस में 10% का उछाल देखने को मिला है लेकिन कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट गिरा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
बात करें कंपनी के तिमाही नतीजे के बारे में तो इस तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस में सालाना आधार पर 10% का उछाल देखने को मिला है। कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस इस तिमाही में 6850.50 करोड़ रुपए रहा जोकि पिछले साल के इसी तिमाही में 6,236 करोड़ रुपए था।
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इस तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर गिरावट आई है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट इस तिमाही में सालाना आधार पर 22.5% फिसलकर 540.40 करोड़ रुपए रहा जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 697.60 करोड़ रुपए था।
यह भी पढ़ें : Pyramid Technoplast Ltd IPO full details – Opening date, Price band, GMP today
कंपनी ने अमेरिका और यूरोप के फॉर्मुलेशन और एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंटस सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ के कारण अपने रेवेन्यू में बढ़ोतरी देखी है।
इस तिमाही में कंपनी के ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में भी सुधार देखी गई है क्योंकि बेस क्वार्टर में EBITDA 936.5 करोड़ रूपए से 23% बढ़कर 1151.4 करोड़ रुपए हो गया है।
जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी 16.8% रहा जोकि पिछले साल की इसी तिमाही में 15% था। कंपनी का रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्च कुल रेवेन्यू का 5.7% रहा जोकि 387.6 करोड़ रूपए होता है। यह खर्च पिछली तिमाही के हिसाब से देखें तो 6.3% कम है।
इस तिमाही में कंपनी ने 15 प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जिसके कारण अमेरिकन फॉर्मुलेशन सेगमेंट में 11.2% की बढ़ोतरी हुई जिनमें 5 इंजेक्टेबल्स भी शामिल थे और इस सेगमेंट का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 48.2% की हिस्सेदारी रही।
ऑरोबिंदो फार्मा ने पिछली तिमाही में अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के साथ एक इंजेक्टेबल प्रोडक्ट सहित 12 ANDA (एब्रिविटेड न्यू ड्रग एप्लीकेशन) भी दायर किए थे तथा इस तिमाही में कंपनी को 19 ANDA के लिए अंतिम मंजूरी भी मिली है।
यूरोपीय फॉर्मूलेशन से कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 18.6% की बढ़ोतरी हुई है और यह कुल रेवेन्यू का 26.8% हो गया है। दूसरी ओर ग्रोथ मार्केट्स में भी सालाना आधार पर 12.9% की बढ़ोतरी हुई जोकि कुल रेवेन्यू का 7.1% था।
ऑरोबिंदो फार्मा का शेयर शुक्रवार, 11 अगस्त को NSE पर 863.15 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें : RBI के फैसले से इन शेयरों की बल्ले बल्ले! एक्सपर्ट से जानिए इनके नाम तथा टारगेट प्राइस
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।