मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स को खरीदारी के लिए सुझाया है तथा इसके टारगेट प्राइस को बताया है। निवेशकों को ज्यादा नुकसान ना हो इसके लिए स्टॉपलॉस भी बताया है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में
Stocks to buy : मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स को खरीदारी के लिए सुझाया है तथा इसके टारगेट प्राइस को बताया है। निवेशकों को ज्यादा नुकसान ना हो इसके लिए स्टॉपलॉस भी बताया है।
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing) के शेयर को, मिड टर्म या पोजीशनल निवेशकों के लिए जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) के शेयर को तथा शॉर्ट टर्म के लिए किर्लोस्कर ऑयल (Kirloskar Oil) के शेयर को चुना है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के टारगेट प्राइस तथा स्टॉपलॉस को।
Bombay Dyeing (Bombay Dyeing share price target 2023)
Axis Securities के राजेश पालविया ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing target price 2023) के शेयर को चुना है तथा इस शेयर के बारे में बताते हुए यह कहा कि इस शेयर में मंथली चार्ट पर पिछले 4 महीने से रिवर्सल दिख रहा है।
डेली टाइम फ्रेम के हिसाब से भी यह शेयर शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसलिए इस शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदना सही रहेगा। इसके लिए एक्सपर्ट ने 200 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट प्राइस बताते हुए खरीदारी की सलाह दी है तथा 98 रुपए का स्टॉपलॉस भी बताया है।
आपको बता दें कि बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing share price) के शेयर सोमवार, 14 अगस्त, 2023 को NSE पर 131.50 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं।
JSW Energy (JSW Energy share price target 2023)
जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy target price 2023) के शेयर को एक्सपर्ट ने मिड टर्म या पोजीशनल निवेशकों के लिए सेलेक्ट किया है। इस शेयर के बारे में खरीदारी की राय देते हुए एक्सपर्ट ने कहा कि यह शेयर अभी के समय में सभी शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड हो रहा है। ऐसे में इस शेयर को पोजीशनल बेसिस पर खरीदना अच्छा रहेगा।
इस शेयर के लिए एक्सपर्ट ने पोजिशनल टारगेट के तौर पर 415 से 440 रुपए का लेवल बताया है तथा स्टॉपलॉस के तौर पर 305 रुपए का लेवल बताया है।
सोमवार, 14 अगस्त, 2023 को JSW Energy के शेयर (JSW Energy share price) NSE पर 347.25 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें : NTPC तथा PNB के शेयर देंगे दमदार रिटर्न, तगड़ी कमाई के लिए जानें टारगेट प्राइस
Kirloskar Oil (Kirloskar Oil share price target 2023)
किर्लोस्कर ऑयल (Kirloskar Oil target price 2023) के शेयर को एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए चुना है। इस शेयर के लिए उन्होंने कहा कि इस शेयर में मंथली टाइमफ्रेम पर सस्टेन बेसिस पर खरीदारी देखने को मिल रही है।
इस शेयर के लिए एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म टारगेट के तौर पर 560 से 570 रुपए का टारगेट बताया है तथा स्टॉपलॉस के तौर पर 485 रुपए का लेवल बताया है।
Kirloskar Oil के शेयर (Kirloskar Oil share price) का करेंट मार्केट प्राइस सोमवार, 14 अगस्त, 2023 को NSE पर बंद भाव के हिसाब से 499.05 रुपए है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।