SBI Securities के सुदीप शाह ने Emudhra, Praj Industries और Minda Corp के शेयर पर खरीदारी की राय दी है जो मार्केट के इस गिरावट में भी बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं।
Stocks to buy : पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन मिडकैप स्टॉक्स में तेजी का माहौल चल रहा है। ऐसे में SBI Securities के सुदीप शाह ने निवेशकों के लिए 3 दमदार मिडकैप स्टॉक्स (Midcap stocks to buy) को चुना है जो इस मार्केट की गिरावट में भी तगड़ा मुनाफा करा सकते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
अगर आप भी बाजार की इस गिरावट में किसी अच्छे स्टॉक में पैसा लगाकर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप एक्सपर्ट के सुझाए इन 3 स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं।
एक्सपर्ट सुदीप शाह ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए Emudhra के शेयर को, मिडटर्म या पोजीशनल निवेशकों के लिए Praj Industries के शेयर को और शार्ट टर्म निवेशकों के लिए Minda Corp के शेयर को सेलेक्ट किया है। आइए जानते हैं इन सभी स्टॉक्स के टारगेट तथा स्टॉपलॉस को
Emudhra (Emudhra share price target 2023)
एक्सपर्ट सुदीप शाह ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए ईमुद्रा (Emudhra target price 2023) के शेयर को चुना है। एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर ने 430- 440 रुपए के रेंज में कंसोलिडेट करके एक बेस बनाया और अब इसमें ब्रेकआउट आ चुका है।
यह शेयर कल गुरुवार, 17 अगस्त, 2023 को NSE पर दिन के कारोबारी सत्र में लगभग 18% ऊपर था लेकिन मुनाफा वसुली के कारण दिन के अंत में 520.90 के लेवल पर बंद हुआ।
एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए लॉन्ग टर्म टारगेट के तौर पर 540 रुपए का पहला टारगेट और 560 रुपए का दूसरा टारगेट दिया है जोकि अगले 5-6 महीने में देखने को मिल सकता है। वहीं, इसके लिए 440 रुपए का स्टॉपलॉस भी बताया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 529 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 207 रुपए है।
यह शेयर (Emudhra share price) आज शुक्रवार, 18 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 506.80 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
Praj Industries (Praj Industries share price target 2023)
प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries target price 2023) के शेयर को एक्सपर्ट ने मिडटर्म या पोजिशनल निवेशकों के लिए चुना है। इस शेयर के बारे में बताते हुए एक्सपर्ट ने यह कहा कि शेयर के लिए 430-440 रुपए का लेवल एक मजबूत रेजिस्टेंस जोन था लेकिन वॉल्यूम के साथ यहां ब्रेकआउट आया है।
इस शेयर के लिए एक्सपर्ट ने पहले टारगेट के तौर पर 530 रुपए का लेवल बताया है तथा दूसरे टारगेट के तौर पर 560 रुपए का लेवल बताया है। वहीं, स्टॉपलॉस के तौर पर 460 रुपए का लेवल बताया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 495 रुपए है तथा 52 लो प्राइस 299 रुपए है।
यह शेयर (Praj Industries share price) आज शुक्रवार, 18 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 488..30 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
यह भी पढ़ें : Pyramid Technoplast Ltd IPO full details – Opening date, Price band, GMP today
Minda Corp (Minda Corp share price target 2023)
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने मिंडा कॉर्प (Minda Corp target price 2023) के शेयर को खरीदारी के लिए सिलेक्ट किया है। यह कंपनी ऑटो एंसिलियरी सेक्टर में काम करती है तथा एक्सपर्ट ने कहा कि इस सेक्टर में अभी के समय में काफी तेजी देखने को मिल रही है।
इस शेयर के लिए एक्सपर्ट ने पहले टारगेट के लिए 340 रूपए का लेवल तथा दूसरे टारगेट के तौर पर 350 रूपए का लेवल बताया है। इसके लिए स्टॉपलॉस के तौर पर 280 रूपए का लेवल रहेगा। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 319 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 185 रुपए है।
Minda Corp के शेयर (Minda Corp share price) आज शुक्रवार, 18 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 310.50 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Sahaj Fashions Limited IPO full details -Opening date, Price band, GMP today
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।