Lemon Tree Hotels और Max Financial Services के शेयर पर लगाए दांव, एक्स्पर्ट ने दिया खरीदारी की सलाह, कहा-खरीदो, होगा मुनाफा

मार्केट एक्सपर्ट और इंक्रेड इक्विटीज (Incred Equities) के V.P. Gaurav Bissa ने निवेशकों के लिए Lemon Tree Hotels तथा Max Financial Services Limited के शेयर को चुना है तथा इस पर खरीदारी की राय दी है। आइए जानते हैं इन दोनों स्टॉक्स के टारगेट तथा स्टॉपलॉस को

Share Market news in Hindi

Stocks to buy now : शेयर मार्केट में पिछले कुछ दिनों से काफी गिरावट देखने को मिल रही है तथा स्टॉक्स एक के बाद एक करके नीचे आ रहे हैं। इस गिरावट भरे माहौल में भी अगर आप किसी अच्छे शेयर में निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंजुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

मार्केट एक्सपर्ट और इंक्रेड इक्विटीज (Incred Equities) के V.P. Gaurav Bissa ने निवेशकों के लिए हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से Lemon tree Hotels और फाइनेंस सेक्टर से Max Financial Services Limited के शेयर को चुना है तथा खरीदने का सुझाव दिया है।

एक्सपर्ट ने इन दोनों स्टॉक्स के टारगेट प्राइस को बताया है तथा निवेशकों को ज्यादा नुकसान ना हो इसलिए एक्सपर्ट ने इन स्टॉक्स के स्टॉपलॉस के बारे में भी बताया है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से

Lemon Tree Hotels (Lemon Tree Hotels share price target 2023)

एक्सपर्ट गौरव बिस्सा ने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लेमन ट्री होटल्स (Brokerage on Lemon Tree Hotels share) को पहले स्टॉक के तौर पर चुना है।

इस शेयर पर अपनी खरीदारी की राय देते हुए एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर में डेली चार्ट पर एक ट्रायंगल पेटर्न का ब्रेकआउट होते हुए दिख रहा है तथा इसके अलावा इस स्टॉक के वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी हो रही है। इन सभी कारणों की वजह से एक्सपर्ट ने इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है तथा निवेशकों को इसे खरीदने के लिए सुझाया है।

इस शेयर पर टारगेट (Lemon Tree Hotels target price 2023) की बात करते हुए एक्सपर्ट ने 108 रुपए का लेवल बताया है तथा स्टॉपलॉस के तौर पर 95 का लेवल रहेगा। यह शेयर (Lemon Tree Hotels share price) शुक्रवार, 18 अगस्त, 2023 को NSE पर 102.15 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 103 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 66.4 रुपए है।

यह भी पढ़ें : Tata Technologies Ltd IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size

Max Financial Services Limited (Max Financial share price target 2023)

फाइनेंस सेक्टर की कंपनी मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Brokerage on Max Financial Services share) को एक्सपर्ट ने दूसरे स्टॉक के तौर पर सेलेक्ट किया है तथा इस शेयर पर अपनी खरीदारी कि राए रखते हुए एक्सपर्ट ने कहा कि टेक्निकल लेवल पर देखा जाए तो इस शेयर में वीकली चार्ट पर फॉलिंग पैटर्न से ब्रेक आउट होते हुए दिख रहा है।

इस शेयर पर एक्सपर्ट ने 900 रुपए के टारगेट प्राइस (Max Financial target price 2023) के लिए खरीदारी का सुझाव दिया है तथा 845 रुपए के लेवल को स्टॉपलॉस के तौर पर बताया है। यह शेयर (Max Financial share price) शुक्रवार, 18 अगस्त, 2023 को NSE पर 871.50 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस  887 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 599 रुपए है।

यह भी पढ़ें : KNR Constructions और ITC  के शेयर पर रखें नज़र, कराएंगे तगड़ा मुनाफा, ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने दिया खरीदारी की राय, बताया टारगेट प्राइस

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment