JK Cement के तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय दी है तथा इसके टारगेट प्राइस को बताया है। आइए जानते हैं
JK Cement share price target : जेके सीमेंट (JK Cement) के अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities कंपनी के शेयर पर काफी बुलिश हैं तथा इसके लिए आगे के टारगेट प्राइस को भी बताया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
बात करें जेके सीमेंट के तिमाही नतीजे (JK Cement Q1 FY2024 results) के बारे में तो जून 2023 तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई तथा इस तिमाही में यह सालाना आधार पर 29.43% गिरकर पिछले साल की इसी तिमाही के 160.79 करोड़ रुपए से गिरकर 113.46 करोड़ रुपए रहा।
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इस तिमाही में कंपनी का रिवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस सालाना आधार पर बढ़ा है तथा इस तिमाही में यह पिछले साल की इसी तिमाही के 2272.38 करोड़ रुपए से 21.57% बढ़कर 2762.62 करोड़ रुपए रहा।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़ा है तथा यह 27.58% बढ़कर 2598.63 करोड़ रुपए रहा।
यह भी पढ़ें : Crop Life Science Ltd IPO GMP today, Opening date, Price band full details
क्या है ब्रोकरेज फर्म की राय (Brokerage on JK Cement share)
ब्रोकरेज फर्म ने 17 अगस्त, 2023 को जारी अपने रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि “जेके सीमेंट का FY 24 की पहली तिमाही में प्रदर्शन मजबूत रहा। यह उन कुछ सीमेंट कंपनियों में से एक है जिसने तिमाही मार्जिन में लगभग 1.7% का सुधार दर्ज किया है तथा EBITDA भी अनुमान से 15% आगे रहा। हम नई पन्ना यूनिट से इंसेंटिव के नियर टर्म के लाभ और पन्ना में हाल ही में शुरू किए गए 22 MW के WHRS प्लांट और मुद्दपुर (कर्नाटक) में आगामी 16 MW प्लांट से बचत के कारण मार्जिन में सुधार की उम्मीद करते हैं।”
क्या है टारगेट प्राइस (JK Cement share price target 2023)
ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने जेके सीमेंट के शेयर में तेजी की उम्मीद जताई है। 17 अगस्त, 2023 को जारी किए गए अपने रिसर्च रिपोर्ट में एनालिस्ट्स ने जेके सीमेंट के शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग देते हुए इसके लिए 3856 रुपए का टारगेट (JK Cement target price 2023) बताया है।
यह शेयर (JK Cement share price today) आज सोमवार, 21 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 3092 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 3467 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 2425 रुपए है।
यह भी पढ़ें : SunGarner Energies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।