Geojit Financial Services से जुड़े एक्सपर्ट आनंद जेम्स ने इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (Engineers India Limited) और ईआई होटल्स (EI Hotels) के शेयर पर खरीदारी की राय दी है तथा इसके टारगेट और स्टॉपलॉस को बताया है।
Stocks to buy : Geojit Financial Services से जुड़े एक्सपर्ट आनंद जेम्स ने इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (Engineers India Limited) और ईआई होटल्स (EI Hotels) के शेयर पर खरीदारी की राय दी है तथा इसके टारगेट और स्टॉपलॉस को बताया है। आइए जानते हैं इन दोनों स्टॉक्स और इनके टारगेट तथा स्टॉपलॉस के बारे में विस्तार से
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
Engineers India Limited (Engineers India share price target)
एक्सपर्ट आनंद जेम्स ने पहले स्टॉक के तौर पर इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (Engineers India share price target 2023) के शेयर को खरीदारी के लिए सुझाया है। यह कंपनी ऑयल एंड गैस एंड पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री को इंजीनियरिंग कंसलटेंसी और EPC सर्विस प्रोवाइड करती है।
कंपनी कई तरह के बिजनेस लाइन्स में काम करती है जैसे कि रिफायनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, पाइपलाइन, LNG प्रोजेक्ट, स्टोरेज टर्मिनल एंड स्ट्रैटेजिक स्टोरेज, अपस्ट्रीम ऑयल एंड गैस प्रोजेक्ट्स, मेटलर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि। कंपनी के क्लाइंट बेस की बात करें तो इसमें ONGC, HPCL, IOCL, GAIL, NMDC Limited, Kenya Petroleum Refinery जैसे नाम शामिल है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8,523 करोड़ रुपए है तथा इसका ROCE 23.8% और ROE 18.6% है।
इस स्टॉक के बारे में एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस (Engineers India target price 2023) के तौर पर 160 से 167 रुपए का रेंज बताया है तथा स्टॉपलॉस के तौर पर 144 रुपए का लेवल बताया है। यह शेयर (Engineers India share price today) आज सोमवार, 21 अगस्त, 2023 को NSE पर 151.85 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
EI Hotel (EI Hotels share price target)
एक्सपर्ट ने दूसरे स्टॉक के तौर पर ईआई होटल्स (EI Hotels share price target 2023) के शेयर को चुना है। यह कंपनी हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में काम करती है और Oberoi, Trident और Maidens ब्रांड के तहत प्रीमियम लग्जरी होटल और क्रूजर्स को ओन तथा मैनेज करती है।
कंपनी ओबेरॉय ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है। इस कंपनी को Travel + Leisure World Best Award 2022 में Best Hotel Brand in the World दिया गया था तथा वित्त वर्ष 2023 में सालाना आधार पर ऑनलाइन बुकिंग में 58% की ग्रोथ दर्ज की गई थी।
इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,824 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 16.0% है तथा इसका ROE 11.4% है।
इस स्टॉक के लिए एक्सपर्ट ने निवेशकों को 240 रुपए के टारगेट प्राइस (EI Hotels target price 2023) के लिए खरीदारी की सलाह दी है तथा 214 रुपए का स्टॉपलॉस बताया है। यह शेयर (EI Hotels share price today) आज सोमवार, 21 अगस्त, 2023 को NSE पर 236.65 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।