ब्रोकरेज फर्म Jefferies के अनुसार आने वाले समय में ICICI Bank, Axis Bank और Indusind Bank अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं तथा अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं।
Stocks to buy : ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने अपने रिपोर्ट में बैंकिंग सेक्टर के 3 स्टॉक्स ICICI Bank, Axis Bank, और Indusind Bank पर अपने विचार को रखते हुए इसे खरीदारी के लिए सुझाया है तथा इसके टारगेट प्राइस को बताया है ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
ब्रोकरेज के अनुसार इन तीनों कंपनियों के शेयर में आने वाले दिनों में तेज़ी देखने को मिल सकती है। Jefferies ने कहा इन तीनों शेयरों को अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों से बेहतर ग्रोथ, मांग में बढ़ोतरी और मार्जिन में रिकवरी जैसे मानकों के आधार पर चुना गया है। आइए जानते हैं ब्रोकरेज के द्वारा सुझाए गए इन स्टॉक्स के बारे में तथा उनके टारगेट प्राइस को
ICICI Bank (ICICI Bank share price target)
पहले स्टॉक के तौर पर ब्रोकरेज फर्म ने ICICI Bank को खरीदारी के लिए सुझाया है। यह भारत की निजी क्षेत्र को दूसरी सबसे बड़ी बैंक है तथा बैंक के पास ब्रांचेज, ATMs और अदर टच प्वाइंट्स का एक एक्सटेंसिव नेटवर्क है जिसमें अभी के समय में बैंक के पास पूरे भारत में 5300 ब्रांच तथा 15200 एटीएम है। इसके टोटल ब्रांच में 30% मेट्रो सिटीज में है।
Jefferies ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “भारत के फाइनेंस सेक्टर में ICICI Bank हमारी टॉप पसंद में से एक है। हमारा मानना है कि बैंक बेहतर ग्रोथ, बेहतर असेट क्वालिटी और अधिक RoI को बनाए रख सकता है।” ब्रोकरेज ने कहा कि मेट्रो और नॉन मेट्रो शहरों में गहरी पैठ और अधिक मार्केट हिस्सेदारी के कारण यह बैंक अपनी ग्रोथ में तेजी का लाभ उठाने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।
ब्रोकरेज ने ICICI Bank के लिए 1240 रुपए का टारगेट प्राइस (ICICI Bank share price target 2023) बताते हुए खरीदारी का सुझाव दिया है। ICICI Bank के शेयर (ICICI Bank share price today) आज मंगलवार, 22 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 953.70 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहे हैं।
Axis Bank (Axis Bank share price target)
Axis Bank भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है तथा क्रेडिट कार्ड जारी करने के मामले में चौथा सबसे बड़ा बैंक है। वित्त वर्ष 2022 में बैंक ने 164 नए ब्रांच शुरू किए तथा अभी के समय में बैंक के पास कुल 4750 ब्रांचेज़, 16,900 से भी अधिक एटीएम तथा कैश डिपॉजिट या विड्रॉल मशीन और 145 से भी अधिक SME सेंटर हैं।
Axis Bank के बारे में Jefferies ने कहा, “हमने कुछ महीने पहले ही Axis Bank को अपग्रेड किया था क्योंकि हमारा मानना है कि इसके पिछले निवेश ने फ्रेंचाइजी को मजबूत बनाया है। बैंक सस्टेनेबल आधार पर हाई ग्रोथ और RoI देने की राह पर है।”
ब्रोकरेज ने कहा कि सिटी बैंक के भारतीय रिटेल प्लेटफॉर्म के साथ इंटीग्रेशन अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है जिसमें कर्मचारियों और ग्राहकों के छोड़ने का सीमित मामला दिखा है। दोनों संस्थाओं में रेवेन्यू के साथ-साथ लागत पर तालमेल की काफी गुंजाइश है।
Jefferies ने Axis Bank के शेयर को खरीदारी के लिए सुझाते हुए इसके लिए 1200 रुपए प्रति शेयर का टारगेट प्राइस (Axis Bank share price target 2023) बताया है। Axis Bank के शेयर (Axis Bank share price today) आज मंगलवार, 22 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय 955 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
IndusInd Bank (IndusInd Bank share price target)
IndusInd Bank के पास 30 जून 2022 तक के आंकड़ों के हिसाब से 2286 बैंकिंग आउटलेट, 2836 BFIL ब्रांचेज़ 817 व्हीकल फाइनेंस मार्केटिंग आउटलेट और 2783 एटीएम का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है।
IndusInd Bank पर अपनी राय देते हुए Jefferies ने कहा, “हमारा मानना है कि इंडसइंड बैंक ROA में बदलाव लाने की राह पर है। यह अपने कोर फ्रेंचाइजी में लगातार सुधार जारी रखे हुए हैं। इसके लिए यह लायबिलिटीज (NRI,HNI, Wealth) और लोन (नए वाहन लोन, माइक्रो बैंकिंग और SME) को बढ़ाने के लिए इसमें डोमेन विशेषज्ञता बनाने पर ध्यान दे रहा है।
कमर्शियल व्हीकल माइक्रोफाइनेंस और डायमंड ट्रेड फाइनेंस जैसे सेगमेंट में बैंक की मजबूत स्थिति है जो कुल लोन का एक तिहाई हिस्सा है। बैंक को अगले 3 से 5 साल में लोन में 20% CAGR की रेट से ग्रोथ की उम्मीद है और इसकी योजना होम, यूज्ड कार, मर्चेंट फाइनेंसिंग, गोल्ड लोन और बिजनेस बैंकिंग जैसे नए सेगमेंट में तेजी लाने की है।
IndusInd Bank पर अपनी खरीदारी की राय देते हुए Jefferies ने इसके लिए 1750 रुपए का टारगेट (IndusInd Bank share price target 2023) बताया है। IndusInd Bank के शेयर (IndusInd Bank share price today) आज मंगलवार, 22 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 1400 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
यह भी पढ़ें : Sahaj Fashions Limited IPO GMP today, Opening date, Price band full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।