ब्रोकरेज फर्म नुवामा और शेयरखान ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन शेयरों पर खरीदारी का सुझाव दिया है तथा इसके टारगेट प्राइस को बताया है।
Stocks to buy for long – term : शेयर बाजार में हर बड़े निवेशक नए निवेशकों को लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लंबी अवधि में आप बाजार के शॉर्ट टर्म में आने वाले उतार-चढ़ाव से घबराते नहीं हैं और अपने निवेश को बनाए रखते हैं तथा अच्छा मुनाफा कमाते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
अगर आप भी लॉन्ग टर्म के लिए किसी शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं तथा इसके लिए किसी अच्छे शेयर की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है।
ब्रोकरेज हाउस नुवामा और शेयरखान ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे शेयर को चुना है जिसमें निवेश करके निवेशक लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न कमा सकते हैं।
अगर आप भी लॉन्ग टर्म के लिए किसी शेयर की तलाश में हैं तो आप ब्रोकरेज के द्वारा सुझाए गए इन 3 शेयरों पर नजर रख सकते हैं। आइए जानते हैं इन तीनों स्टॉक्स के नाम तथा इनके टारगेट प्राइस को।
Ahluwalia Contracts (Ahluwalia Contracts share price target)
पहला स्टॉक है अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (Ahluwalia Contracts) का। इसे ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने खरीदारी के लिए चुना है। बात करें इस कंपनी की तो यह कंपनी रियलिटी सेक्टर में काम करती है तथा इंजीनियरिंग और कॉन्ट्रैक्ट कंस्ट्रक्शन के काम में लगी हुई है जोकि भारत में अलग-अलग क्लाइंट्स के लिए प्रोजेक्ट बनाने का काम करती है।
कंपनी के पास सरकार तथा प्राइवेट क्लाइंट्स के लिए काम करते हुए रेजिडेंशियल, कमर्शियल, इंस्टीट्यूशनल, कॉरपोरेट ऑफिस, पावर प्लांट, हॉस्पिटल्स, होटल्स, आईटी पार्क, मेट्रो स्टेशन एंड डिपो और ऑटोमेटेड कार पार्किंग लॉट इत्यादि बनाने का अनुभव है।
कंपनी के पास होटल, इंस्टीट्यूशनल और हॉस्पिटल सेगमेंट में कई क्लाइंट हैं जिसमें The Leela, Fortis, Hayaat, Amity, Tata, Apollo Hospitals जैसे नाम शामिल हैं। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,816 करोड़ रुपए है तथा ROCE 24.7% है और ROE 17% है।
इस कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने खरीदारी की सलाह देते हुए 882 रुपए का टारगेट प्राइस (Ahluwalia Contracts share price target 2023) बताया है। यह शेयर (Ahluwalia Contracts share price today) आज मंगलवार, 22 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय 719.90 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
ISGEC Heavy Engineering Limited (ISGEC share price target)
दूसरा स्टॉक है ISGEC (ISGEC Heavy Engineering Limited) का। इसे ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने खरीदारी के लिए सुझाया है। बात करें इस कंपनी को तो यह कंपनी इन्फ्राट्रक्चर डेवलपर्स एंड ऑपरेटर सेक्टर में काम करती है तथा यह एक डायवर्सिफाई हेवी इंजीनियरिंग कंपनी है जोकि प्रोजेक्ट बिजनेस और मैन्युफैक्चरिंग के काम में लगी हुई है।
यह कंपनी Process Plant Equipment, Presses, Iron and Steel Casting और boiler pressure part को बनाने का काम करती है। कंपनी boiler Power Plant, Sugar Plant, Distilleries और फैक्ट्री इत्यादि को सेट करने के लिए टर्न्की प्रोजेक्ट भी लेने का काम करती है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,232 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 11% तथा ROE 8.83% है।
इस शेयर पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है तथा प्रति शेयर टारगेट 906 रुपए (ISGEC share price target 2023) का बताया है। यह शेयर (ISGEC share price today) आज मंगलवार, 22 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 712.60 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
TCI Express (TCI Express share price target)
तीसरा स्टॉक है टीसीआई एक्सप्रेस (TCI Express) का तथा इसे भी ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने ही सेलेक्ट किया है तथा निवेशकों को खरीदारी के लिए सुझाया है। बात करें इस कंपनी के बारे में तो यह कंपनी एक एक्सप्रेस कार्गो लॉजिस्टिक कंपनी है जिसका पूरे भारत में अपना खुद का सेटअप है।
कंपनी कई तरह के ट्रांसपोर्ट साधनों से डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है तथा टाइम डेफिनीट सॉल्यूशन देने में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी के पास 28 सोर्टिंग सेंटर, 500 से भी ज्यादा एक्सप्रेस रूट, 2500 फीडर रूट, 900 से भी ज्यादा ब्रांच ऑफिसेस, 40,000 पिकअप प्वाइंट्स, 50,000 डिलीवरी प्वाइंट्स तथा 5,000 से भी ज्यादा कंटेनराइज्ड व्हीकल्स है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में SME क्लाइंट की बढ़ती हुई जरूरतों को पूरा करने के लिए 45 नए ब्रांच पूरे भारत में खोले। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,404 करोड़ रुपए है तथा ROCE 32.6% है और ROE 24.6% है।
इस कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म शेरखान ने खरीदारी की सलाह देते हुए 2070 रुपए का टारगेट प्राइस (TCI Express share price target 2023) बताया है। यह शेयर (TCI Express share price today) आज, मंगलवार, 22 अगस्त, 2023 को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 1408.20 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।