Axis Securities ने निवेशकों के लिए बैंकिंग और NBFC सेक्टर के 4 बेहतरीन शेयर को खरीदारी के लिए सुझाया है तथा इनके टारगेट प्राइस को बताया है जो आपके पोर्टफोलियो में शानदार रिटर्न दे सकते हैं। आइए जानते हैं
Stocks to buy : टॉप ब्रोकरेज फर्म में शामिल घरेलू ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने निवेशकों के लिए बैंकिंग और NBFC सेक्टर के 5 बेहतरीन शेयर को खरीदारी के लिए सुझाया है तथा इनके टारगेट प्राइस को बताया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें |
ब्रोकरेज फर्म ने SBI, Federal Bank, ICICI Bank, और Bajaj Finance के शेयर पर खरीदारी की राय दी है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स तथा टारगेट प्राइस के बारे में विस्तार से।
SBI (SBI share price target)
ब्रोकरेज फर्म ने पहले शेयर के तौर पर SBI के शेयर को खरीदारी के लिए सुझाया है। यह बैंक सार्वजनिक क्षेत्र में भारत की की सबसे बड़ी बैंक है तथा इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,07,810 करोड़ रुपए है।
ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर टारगेट प्राइस (SBI share price target 2023) के तौर पर 715 रूपए का लेवल बताया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 630 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 499 रुपए है।
यह शेयर (SBI share price today) आज बुधवार, 23 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय 569 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहे हैं।
Federal Bank (Federal Bank share price target)
Federal Bank को साल 1931 में ट्रावनकोर फेडरल बैंक लिमिटेड के नाम से शुरू किया गया था। यह बैंक डेबिट कार्ड, थर्ड पार्टी प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन इत्यादि, ट्रेज़री और फॉरेन एक्सचेंज बिज़नेस जैसी रिटेल एंड कॉरपोरेट बैंकिंग और पारा बैंकिंग जैसी सर्विसेज देता है।
इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 32,087 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 5.91% है तथा ROE 15.3 % है।
Axis Securities ने इस शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए 160 रुपए का टारगेट (Federal Bank share price target 2023) बताया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 143 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 106 रुपए है।
यह शेयर (Federal Bank share price today) आज बुधवार, 23 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय 136 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Aeroflex Industries IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Bajaj Finance (Bajaj Finance share price target)
Bajaj Finance फाइनेंस सेक्टर में काम करने वाली बजाज ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है। यह मुख्य रूप से लेंडिंग के काम में लगी हुई है।
इस कंपनी के पास रिटेल, SME और कमर्शियल कस्टमर्स के लिए एक डाइवर्सिफाइड लेंडिंग पोर्टफोलियो है तथा यह अर्बन और रूरल इंडिया में एक मजबूत उपस्थिति रखता है। यह भारत के बड़े नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों में से एक है।
इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,27,161 करोड़ रूपए है। इसका ROCE 11.8 % है तथा ROE 23.5% है।
ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के लिए खरीदारी का सुझाव देते हुए 8800 रुपए का टारगेट (Bajaj Finance share price target 2023) बताया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 8,000 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 5,486 रुपए है।
यह शेयर (Bajaj Finance share price today) आज बुधवार, 23 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय 7048 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : SunGarner Energies IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
ICICI Bank (ICICI Bank share price target)
यह भारत की निजी क्षेत्र को दूसरी सबसे बड़ी बैंक है तथा बैंक के पास ब्रांचेज, ATMs और अदर टच प्वाइंट्स का एक एक्सटेंसिव नेटवर्क है जिसमें अभी के समय में बैंक के पास पूरे भारत में 5300 ब्रांच तथा 15200 एटीएम है। इसके टोटल ब्रांच में 30% मेट्रो सिटीज में है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,66,836 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 6.35% है तथा ROE 17.2% है।
ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के लिए खरीदारी का सुझाव देते हुए 1250 रुपए का टारगेट (ICICI Bank share price target 2023) बताया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 1,009 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 796 रुपए है।
यह शेयर (ICICI Bank share price today) आज बुधवार, 23 अगस्त, 2023 को यह आर्टिकल लिखते समय 952 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहे हैं।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।