यह 3 शेयर हैं ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के ‘Top Picks’! अभी निवेश करने पर होगा बंपर मुनाफा

शेयरखान ने निवेशकों के लिए HDFC Bank, Tata Consumer और M&M Financial Services के शेयर को चुना है तथा इस पर खरीदारी की राय देते हुए इनके टारगेट को बताया है। आइए जानते हैं

Stocks to buy

Stocks to buy now : अगर आप भी एक्सपर्ट के बताए स्टॉक्स में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे बेहतरीन स्टॉक्स को सेलेक्ट किया है जिनमें अभी निवेश का शानदार मौका बन रहा है तथा अभी निवेश करने पर दमदार रिटर्न मिल सकता है।

Join WhatsApp GroupClick Here

शेयरखान ने निवेशकों के लिए HDFC Bank, Tata Consumer और M&M Financial Services के शेयर को चुना है तथा इस पर खरीदारी की राय देते हुए इनके टारगेट को बताया है। आइए जानते हैं

यह भी पढ़ें : Jupiter Life Line Hospitals IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

HDFC Bank Limited (HDFC Bank share price target)

शेयर खान ने HDFC Bank के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए 2100 रुपए का टारगेट (HDFC Bank share price target 2023) बताया है।

यह शेयर (HDFC Bank share price today) आज गुरुवार (7 सितंबर) को इस आर्टिकल को लिखते समय 1598.55 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है तथा इस लेवल पर निवेश करने पर निवेशकों को 30% का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 1,758 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 1365 रुपए है।

HDFC Bank मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर देश की सबसे बड़ी बैंक है तथा इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,10,513 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 6.24% है तथा इसका ROE 17.1% है।

June 2023 के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार कंपनी में FIIs की हिस्सेदारी 53.93%, DIIs की हिस्सेदारी 29.75% तथा Public की हिस्सेदारी 16.14% है।

यह भी पढ़ें : Ratnaveer Precision Engineering IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size full details

Tata Consumer Limited (Tata Consumer share price target)

दूसरे स्टॉक के तौर पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Consumer के शेयर को चुना है तथा इसके लिए 1010 रुपए का टारगेट (Tata Consumer share price target 2023) बताया है।

यह शेयर (Tata Consumer share price today) आज गुरुवार (7 सितंबर) को इस आर्टिकल को लिखते समय 855.65 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है तथा इस लेवल पर निवेश करने पर निवेशकों को 10% का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 884 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 685 रुपए है।

Tata Consumer, Tata Group की प्लांट एंड प्लांटेशन प्रोडक्ट्स सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है तथा इसकी फूड एंड बेवरेज बिजनेस में इंडिया तथा अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति है साथ ही यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चाय कंपनी भी है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 79,500 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 9.86% है और इसका ROE 6.86% है।

यह भी पढ़ें : Kahan Packaging IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details

M&M Financial Services Limited (M&M Financial Services share price target)

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने M&M Financial Services के शेयर को तीसरे स्टॉक के तौर पर चुना है तथा इस पर खरीदारी कि राए देते हुए इसके लिए 345 रुपए का टारगेट (M&M Financial Services share price target 2023) बताया है।

यह शेयर (M&M Financial Services share price today) आज गुरुवार (7 सितंबर) को इस आर्टिकल को लिखते समय 298.15 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है तथा इस लेवल पर निवेश करने पर निवेशकों को 15% का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 347 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 176 रुपए है।

कंपनी फाइनेंस सेक्टर में काम करने वाली एक NBFC कंपनी है जो न्यू एंड प्री-ऑन्ड ऑटो एंड यूटिलिटी व्हीकल्स, ट्रैक्टर, गाड़ियां, कमर्शियल व्हीकल्स, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट तथा एसएमई फाइनेंसिंग का काम करती है। कंपनी महिंद्रा ग्रुप का हिस्सा है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 36,870 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 8.8% है तथा इसका ROE 11.9% है।

यह भी पढ़ें : ब्रोकरेज के बताए यह 3 शेयर लॉन्ग टर्म में भरेंगे उड़ान! जानिए स्टॉक्स का नाम और निवेश की रणनीति

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment