बाजार तथा Nifty Midcap Index की इस तेजी को देखते हुए इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरिश बलिगा ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे मिडकैप स्टॉक्स को चुना है जिनमें बाजार की इस तेजी में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
Stocks to buy : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (8 सितंबर) को मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली तथा इस तेज़ी में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 भी 92.90 अंकों कि जबरदस्त उछाल के साथ 19819.95 के लेबल पर बंद हुआ।
Join WhatsApp Group | Click Here |
इस तेज़ी में Nifty Midcap Index भी पहली बार 41,000 के लेवल को पार कर गया। मिडकैप स्टॉक्स में आई भयंकर तेजी की वजह से इस इंडेक्स में यह तेजी देखने को मिली है।
बाजार तथा Nifty Midcap Index की इस तेजी को देखते हुए इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरिश बलिगा ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे मिडकैप स्टॉक्स को चुना है जिनमें बाजार की इस तेजी में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
एक्सपर्ट ने निवेशकों के लिए BASF India, MOIL तथा Chemcon Speciality Chemicals के शेयर को चुना है तथा इनके टारगेट प्राइस को बताया है। आइए जानते हैं इसके बारे में
यह भी पढ़ें : सरकार के एक फैसले से IRCTC के शेयर के लौटेंगे अच्छे दिन! शेयर में आएगी भयंकर तेजी, एक्सपर्ट से जानिए कहां तक जाएगा भाव
BASF India share price target
एक्सपर्ट ने BASF India के शेयर को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है तथा इसके लिए 3175 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट (BASF India target price) बताया है।
यह शेयर (BASF India share price) शुक्रवार 8 (सितंबर) को NSE पर 0.29% की तेजी के साथ 2819.60 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस बंद भाव पर निवेश करके निवेशक लगभग 12% का मुनाफा कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 3,272 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 2193 रुपए है।
कंपनी मुख्य रूप से एग्रीकल्चरल सॉल्यूशंस, मटेरियल, इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन, सरफेस टेक्नोलॉजी, न्यूट्रिशन एंड केयर एंड केमिकल बनाने का काम करती है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,206 करोड़ रुपए है तथा इसका ROCE 20.1% है और इसका ROE 15.2% है।
यह भी पढ़ें : दमदार सालाना रिपोर्ट के बाद टाटा के इस शेयर पर एक्सपर्ट का नजरिया हुआ पॉजिटिव! कम समय में लगाएगा लंबी छलांग
MOIL share price target
एक्सपर्ट ने मिडटर्म या पोजीशनल निवेशकों के लिए MOIL Limited के शेयर को चुना है तथा इसके लिए 320 रुपए का पोजिशनल टारगेट (MOIL target price) बताया है।
यह शेयर (MOIL share price) शुक्रवार 8 (सितंबर) को NSE पर 1.86% की मन्दी के साथ 239.65 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस बंद भाव पर निवेश करके निवेशक लगभग 33% का मुनाफा कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 250 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 141 रुपए है।
कंपनी मैगनीज ओर की माइनिंग करने का काम करती है तथा यह देश की सबसे बड़ी मैग्नीज ओर प्रोड्यूसर कंपनी भी है। यह भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक मिनीरत्न कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,877 करोड़ रुपए है तथा ROCE 14.7% और ROE 11% है।
यह भी पढ़ें : Jiwanram Sheoduttrai IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Chemcon Speciality Chemicals share price target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए केमिकल सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी Chemcon Speciality Chemicals Limited के शेयर को चुना है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 1147 करोड़ रुपए है। इसके लिए एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म टारगेट (Chemcon Speciality Chemicals target price) के तौर पर 400 रुपए का लेवल बताया है।
यह शेयर (Chemcon Speciality Chemicals share price) शुक्रवार 8 (सितंबर) को NSE पर 3.38% की तेजी के साथ 313.25 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस बंद भाव पर निवेश करके निवेशक लगभग 28% का मुनाफा कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 478 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 211 रुपए है।
कंपनी HMDS और CMIC जैसी स्पेशलाइज्ड केमिकल्स को बनाने का काम करती है जिसका इस्तेमाल फार्मा इंडस्ट्री में होता है। कंपनी ऑयल फील्ड इंडस्ट्री में कंप्लीशन फ्लूइड के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली इनऑर्गेनिक ब्रोमाइड्स को भी बनाती है। कंपनी का ROCE 15.5 % है तथा ROE 12.6% है।
यह भी पढ़ें : Unihealth Consultancy IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।