आज मंगलवार (12 सितंबर) को मार्केट में मुनाफा वसूली के कारण थोड़ी गिरावट देखने को मिली तथा Nifty 50 करीब 3 अंक गिरकर 19,993 के लेवल पर बंद हुआ है।
Stocks to buy : शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है तथा बाज़ार ऑल टाइम हाई के आस पास ट्रेड कर रहा है। NSE के बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 ने भी इस तेज़ी में 20,000 के आंकड़े को छू लिया है। आज मंगलवार (12 सितंबर) को मार्केट में मुनाफा वसूली के कारण थोड़ी गिरावट देखने को मिली तथा Nifty 50 करीब 3 अंक गिरकर 19,993 के लेवल पर बंद हुआ है।
Join WhatsApp Group | Click Here |
मार्केट की इस तेजी में कई स्टॉक ने अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है और निवेशकों ने खूब नोट छापा है। लेकिन बाजार में इतनी तेजी होने के बावजूद भी कई सारे ऐसे स्टॉक्स हैं जिनमें अभी भी निवेश का बढ़िया मौका है तथा अभी निवेश करने पर निवेशको को बंपर रिटर्न मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : G-20 बैठक में रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी को बढ़ाने पर हुई सहमति, इन स्टॉक्स में लगेगी आग! जानिए इनके नाम
अगर आपके हाथ से बाजार की तेजी में किसी अच्छे शेयर में निवेश करके बढ़िया मुनाफा कमाने का मौका निकल गया है तो यह खबर आपके काम की है।
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बाजार की इस तेजी में निवेशकों के लिए एक ऐसे दमदार शेयर को चुना है जिसमें अभी भी निवेश का बढ़िया मौका है तथा अभी निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों के लिए Power Mech Projects Limited के शेयर को चुना है तथा इसके लिए अगला टारगेट बताया है। आइए जानते हैं इसके बारे में
यह भी पढ़ें : G-20 बैठक में भारत-अमेरिका के बीच टेलीकॉम एलायंस से इन स्टॉक्स को होगा बड़ा फायदा! जानिए इन स्टॉक्स के नाम
Power Mech Project share price target
एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों के लिए Power Mech Projects के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए 4,930 से 4,990 रूपए का टारगेट (Power Mech Projects target price) बताया है।
यह शेयर (Power Mech Projects share price today) आज मंगलवार (12 सितंबर) को NSE पर 4,332.35 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है तथा इस बंद भाव पर इस शेयर में निवेश करके निवेशक लगभग 15% का मुनाफा कमा सकते हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 5,069 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 1,336 रुपए है।
इस शेयर पर खरीदारी कि राय देते हुए एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी के पास तगड़ा ऑर्डर बुक है जोकि लगभग 15 से 20 हजार करोड़ रुपए के आसपास हो सकती है। एक्सपर्ट ने बताया कि बाजार में अभी पावर एंसिलायरी शेयर्स में काफी तेजी चल रही है तथा इस समय इस शेयर में दांव लगाना काफी सही रहेगा।
यह भी पढ़ें : आज से खुलेंगे Chavda Infra और Kundan Edifice के IPO, अप्लाई करने से पहले जान लें इनके GMP और अन्य जरूरी डिटेल्स
क्या करती है कंपनी?
कंपनी एक इंजीनियरिंग तथा कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो ब्वॉयलर्स के इरेक्शन, टेस्टिंग और कमिश्निंग, टरबाइन एंड जनरेटर बैलेंस ऑफ प्लांट सिविल वर्क एंड ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस में इंटीग्रेटेड सर्विस प्रोवाइड करती है।
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,431 करोड़ रुपए है। इसका ROCE 22.2% है और इसका ROE 17.9% है। बीते 10 सालों में कंपनी का कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 14% रहा है तथा कंपाउंडेड प्रॉफिट ग्रोथ 15% रहा है। इस साल में अभी तक कंपनी का कंपाउंडेड सेल्स ग्रोथ 31% रहा है, जबकि कंपाउंडेड प्रॉफिट ग्रोथ में बहुत बड़ी उछाल देखने को मिली है तथा यह 49% रहा है।
यह भी पढ़ें : Kundan Edifice IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size, full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।