कुरियर सर्विस देने वाली कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के शेयर NSE पर अभी 1% की बढ़त के साथ 6692 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने कंपनी के शेयर पर अपनी राय रखते हुए इसे खरीदारी के लिए सुझाया है तथा इसके अगले संभावित टारगेट को बताया है।
Radhakishan Damani portfolio stock to buy : बुधवार (13 सितंबर) को बाजार की शुरुआत काफी सुस्त हुई है तथा NSE का बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 भी यह आर्टिकल लिखते समय करीब 2 अंक बढ़कर 19996 पर अभी कारोबार कर रहा है।
Join WhatsApp Group | Click Here |
कुरियर सर्विस देने वाली कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस (Blue Dart Express) के शेयर NSE पर अभी 1% की बढ़त के साथ 6692 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
कंपनी के शेयर में खरीदारी का अच्छा मौका बन रहा है तथा ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने कंपनी के शेयर पर अपनी राय रखते हुए इसे खरीदारी के लिए सुझाया है तथा इसके अगले संभावित टारगेट को बताया है।
आइए जानते हैं इस शेयर पर क्या है Nuvama की राय तथा इसके बताए टारगेट प्राइस को। आपको बता दें यह कंपनी बहुत लंबे समय से शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में भी शामिल है।
यह भी पढ़ें : IPO निवेशकों के लिए खुशखबरी! आज से खुलने वाला है RR Kabel का आईपीओ, जानें GMP समेत पूरी डिटेल्स
ब्लू डार्ट एक्सप्रेस पर क्या है Nuvama की राय (Brokerage on Blue Dart Express share)
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी के शेयर में तेजी आने की संभावना है क्योंकि कंपनी के मैनेजमेंट का कंपनी के फैसिलिटी और इंफ्रा क्रिएशन पर फोकस दिख रहा है और हाल ही में कंपनी ने दो नए 737- 800 एयरक्राफ्ट को अपने एयरक्राफ्ट नेटवर्क में शामिल किया है।
कंपनी की यील्ड तीसरी तिमाही के अंत से या चौथी तिमाही से बेहतर हो सकती है तथा स्टैंडअलोन प्रॉफिट मार्जिन पहले से सुधारकर 8%–10% हो सकता है जोकि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 6.5% था।
ब्रोकरेज के अनुसार एयर के मुकाबले रोड एक्सप्रेस और अन्य सेक्टर के मुकाबले ई-कॉमर्स लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है तथा इसी को देखते हुए कंपनी ने अपने वॉल्यूम में आ रही बढ़ोतरी को मैनेज करने के लिए H1FY24 में अपनी फैसिलिटी और इंफ्रा क्रिएशन में इन्वेस्ट भी किया है।
यह भी पढ़ें : Kundan Edifice IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot Size, full details
32% उछल सकता है शेयर का भाव (Blue Dart Express share price target)
ब्रोकरेज हाउस ने ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के शेयर पर खरीदारी की सलाह देते हुए इसके लिए 8871 रुपए का टारगेट (Blue Dart Express target price) बताया है जोकि अगले 12 महीने में देखने को मिल सकता है।
यह शेयर (Blue Dart Express share price today) आज बुधवार (13 सितंबर) को इस आर्टिकल को लिखते समय NSE पर 6692 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है तथा इस लेवल पर निवेश करके निवेशक लगभग 32% का रिटर्न कमा सकते हैं। यानी NSE पर मौजूदा भाव के हिसाब से इस शेयर में करीब 32% का उछाल आ सकता है।
इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 9640 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 5632 रुपए है।
दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने भी खेला है दांव (Radhakishan Damani portfolio stocks)
आपको बता दें कि ब्लू डार्ट एक्सप्रेस शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में भी काफी लंबे समय से मौजूद है तथा जून 2023 के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार इस कंपनी में दमानी की होल्डिंग करीब 1.29% है। राधाकिशन दमानी ने इस कंपनी में अपनी इन्वेस्टमेंट कंपनी ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट के जरिए निवेश किया है।
यह भी पढ़ें : RR Kabel IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।