शेयर बाजार में इन दिनों आईपीओ की लाइन लगी हुई है तथा एक के बाद कई कंपनियां अपने आईपीओ ला रही हैं। इन कंपनियों के आईपीओ लाने से इस कंपनी को तगड़ा फायदा हो सकता है तथा इसके शेयर दमदार रिटर्न दे सकते हैं।
Stocks to buy : शेयर बाजार में इन दिनों रिकॉर्ड तेजी दर्ज की जा रही है। बाजार की इस तेजी तथा रिटेल निवेशकों की आईपीओ के प्रति उत्साह को देखते हुए कई सारी कंपनियां एक के बाद एक करके लगातार अपने आईपीओ ला रही हैं।
Join WhatsApp Group | Click Here |
अगर इस साल में अभी तक की बात करें तो जनवरी से सितंबर 2023 तक करीब 29 कंपनियों ने अपने आईपीओ लाए तथा बाजार से करीब 20,954 करोड़ रुपए जुटाया है। अकेले सितंबर महीने में ही अभी तक करीब एक दर्जन के आसपास कंपनियां अपने आईपीओ को ला चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : ₹150 से भी कम का यह सरकारी शेयर लगाएगा लंबी छलांग! कंपनी को मिला ₹3000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
आईपीओ आने का सिलसिला अभी रुकने वाला नहीं है तथा आगे अभी और 30 कंपनियों को सेबी के द्वारा आईपीओ लाने की मंजूरी मिल चुकी है जिसके जरिए वे करीब 40,740 करोड़ रुपए जुटाएंगी। इसके अलावा 38 और कंपनियां हैं जिन्होंने सेबी के समक्ष अपने आईपीओ के दस्तावेज दिए हैं तथा उन्हें अभी सेबी से मंजूरी मिलना बाकी है।
आईपीओ की इस बारिश में निवेशक तो जमकर नोट छाप ही रहे हैं लेकिन इन आईपीओ के आने से कई कंपनियां हैं जिनको फायदा हो रहा है तथा उनका रेवेन्यू भी बढ़ रहा है।
ऐसी ही एक कंपनी है सीडीएसएल लिमिटेड (CDSL Limited) का जिसको इन आईपीओ के आने से काफी फायदा हो रहा है तथा इसके दूसरे तिमाही नतीजे के दमदार होने की उम्मीद है। यही वजह है कि यह शेयर आने वाले समय में निवेशकों को बहुत तगड़ा रिटर्न दे सकता है। आइए जानते हैं कैसे
यह भी पढ़ें : Zaggle Prepaid IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details
CDSL को होगा जबरदस्त फायदा
शेयर बाजार में रिटेल निवेशकों की संख्या हर दिन लगातार बढ़ती जा रही है जिसके चलते डिमैट अकाउंट बहुत तेजी से खुल रहे हैं। इसका फायदा CDSL को मिलेगा क्योंकि लगातार डिमैट अकाउंट खुलने से कंपनी के सालाना इश्यूर फीस में लगातार बढ़ोतरी होगी।
आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी ने अपनी आय का करीब 36% हिस्सा केवल सलाना सालाना इश्यूर फीस से ही कमाया है। कंपनी की इश्यूर की संख्या 31 अगस्त तक के आंकड़े के मुताबिक 21,084 हो गई है।
कंपनी के शेयर (CDSL share price) शुक्रवार (15 सितंबर) को NSE पर 1344.40 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं तथा इसका 52 वीक हाई प्राइस 1,430 रुपए है और 52 वीक लो प्राइस 881 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,049 करोड़ रुपए है तथा इसका ROCE 31.5% है और इसका ROE 30.8% है।
यह भी पढ़ें : इस डिफेंस PSU कंपनी को मिली 11,000 करोड़ रूपए की बड़ी डील, शेयर में आएगी तूफानी तेजी!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।