इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹210–₹222 प्रति शेयर है। इस आईपीओ में शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपए प्रति शेयर है। आईपीओ का लॉट साइज़ 67 शेयर्स का है तथा एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 14,874 रुपए का निवेश करना होगा।
Sai Silks Kalamandir IPO : एथनिक अपारेल और वैल्यू–फैशन प्रोडक्ट्स प्रोवाइड करने वाली कंपनी Sai Silks (Kalamandir) Limited का IPO निवेशकों के लिए आज 20 सितंबर को खुलने वाला है तथा निवेशक इस IPO में 22 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।
Join WhatsApp Group | Click Here |
यह एक बुक बिल्ट इश्यू टाइप की आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग NSE तथा BSE पर होगी और इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 1,201 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹210–₹222 प्रति शेयर है। इस आईपीओ में शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपए प्रति शेयर है। आईपीओ का लॉट साइज़ 67 शेयर्स का है तथा एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 14,874 रुपए का निवेश करना होगा।
यह भी पढ़ें : Sai Silks Kalamandir IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details [2023]
इस आईपीओ में कंपनी कुल 5,40,99,027 शेयर्स की बिक्री की पेशकश कर रही है जिसमें से ₹2 के फेस वैल्यू वाले 2,70,72,000 शेयर्स को कंपनी ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी जिसकी कुल वैल्यू 601 करोड़ रुपए है तथा 2,70,27,027 शेयर्स को कंपनी पूरी तरह से फ्रेश इश्यू के तहत जारी करेगी जिसकी कुल वैल्यू 600 करोड़ रुपए है।
रिटेल इन्वेस्टर्स इस आईपीओ में कम से कम 1 लॉट तथा अधिकतम 13 लॉट्स के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिसमें उन्हें 1 लॉट के लिए कम से कम ₹14,874 का निवेश करना होगा। वहीं, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) / नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) को कम से कम 14 लॉट्स तथा अधिकतम 67 लॉट्स के लिए अप्लाई करना होगा जिसके तहत उन्हें कम से कम ₹2,08,236 का निवेश करना होगा।
वहीं, क्वालीफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIBs) को कम से कम 68 लॉट्स के लिए अप्लाई करना होगा जिसमें उन्हें कम से कम ₹10,11,432 का निवेश करना होगा।
रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इस आईपीओ का 35% हिस्सा आरक्षित रहेगा, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) / हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) के लिए इस आईपीओ का 15% हिस्सा आरक्षित रहेगा।
वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए इस आईपीओ का 50% हिस्सा आरक्षित रहेगा।
आईपीओ से पहले इस कंपनी में प्रमोटर्स की कुल शेयर होल्डिंग 95.23% है जोकि इस आईपीओ के बाद 60.80% हो जाएगी।
इस आईपीओ में अलॉटमेंट के लिए 27 सितंबर की तारीख को तय किया गया है। अलॉटमेंट ना मिल पाने की स्थिति में निवेशकों को 29 सितंबर को पैसे रिफंड किए जाएंगे तथा अलॉटमेंट मिल जाने पर 3 अक्टूबर को शेयर्स डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इस आईपीओ की लिस्टिंग 4 अक्टूबर को NSE तथा BSE पर होगी।
यह भी पढ़ें : Madhusudan Masala IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details [2023]
एंकर बुक से जुटा चुकी है ₹360 करोड़
कंपनी अपने आईपीओ ओपन होने के एक दिन पहले 18 सितंबर को एंकर इनवेस्टर्स से 360.3 करोड़ रुपए जुटा चुकी है।
कंपनी ने एक्सचेंज को यह जानकारी दी है कि कंपनी ने 26 एंकर इनवेस्टर्स को इस आईपीओ के अपर प्राइस बैंड ₹222 के हिसाब से 1,62,29,707 शेयर्स आवंटित करके 360.3 करोड़ रुपए जुटा चुकी है।
कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि एंकर इनवेस्टर्स को आवंटित कुल शेयरों में से 1,17,24,694 शेयर्स को कंपनी ने 8 घरेलू म्युचुअल फंड्स को 16 स्कीमों के जरिए आवंटित किया है।
इस एंकर बुक में कई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समेत घरेलू म्युचुअल फंड हाउसेज ने हिस्सा लिया। इस एंकर बुक में हिस्सा लेने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स में सोसाइटी जनरल (Societe Generale), सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस (Citigroup Global Markets Mauritius), एचएसबीसी (HSBC) तथा बीएनपी परिबास आर्बिट्राज (BNP Paribas Arbitrage) शामिल हैं।
वहीं, घरेलू म्युचुअल फंड्स में एसबीआई म्युचुअल फंड (SBI Mutual Fund), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund), वाइटओक कैपिटल (Whiteoak Capital), ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स इंडिया (Eastspring Investments India), एचडीएफसी म्युचुअल फंड (HDFC Mutual Fund), कोटक महिंद्रा ट्रस्टी (Kotak Mahindra Trustee), आदित्य बिरला सन लाइफ ट्रस्टी (Aditya Birla Sun Life Trustee), अबक्कस ग्रोथ फंड (Abakkus Growth Fund) तथा मिराए असेट इंडिया (Mirae Asset India) शामिल हैं।
इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड तथा नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड हैं। वहीं, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ के रजिस्ट्रार हैं।
यह भी पढ़ें : Techknowgreen Solutions IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details [2023]
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।