इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹204–₹215 प्रति शेयर है। इस आईपीओ में शेयर का फेस वैल्यू ₹10 रुपए प्रति शेयर है। आईपीओ का लॉट साइज़ 69 शेयर्स का है तथा एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 14,835 रुपए का निवेश करना होगा।
Manoj Vaibhav Gems IPO : दक्षिण भारत की क्षेत्रीय ज्वैलरी ब्रांड Manoj Vaibhav Gems ‘N’ Jewellers Limited का IPO निवेशकों के लिए 22 सितम्बर से खुल चुका है तथा निवेशक इस IPO में 26 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।
Join WhatsApp Group | Click Here |
यह एक बुक बिल्ट इश्यू टाइप की आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग NSE तथा BSE पर होगी। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी कुल 270.20 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹204–₹215 प्रति शेयर है। इस आईपीओ में शेयर का फेस वैल्यू ₹10 रुपए प्रति शेयर है। आईपीओ का लॉट साइज़ 69 शेयर्स का है तथा एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 14,835 रुपए का निवेश करना होगा।
इस आईपीओ में कंपनी कुल 1,25,67,442 शेयर्स की बिक्री की पेशकश कर रही है जिसमें से ₹10 के फेस वैल्यू वाले 28,00,000 शेयर्स को कंपनी ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी जिसकी कुल वैल्यू 60.20 करोड़ रुपए है तथा 97,67,442 शेयर्स को कंपनी पूरी तरह से फ्रेश इश्यू के तहत जारी करेगी जिसकी कुल वैल्यू 210 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ें : Manoj Vaibhav Gems IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details [2023]
रिटेल इन्वेस्टर्स इस आईपीओ में कम से कम 1 लॉट तथा अधिकतम 13 लॉट्स के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिसमें उन्हें 1 लॉट के लिए कम से कम ₹14,835 का निवेश करना होगा।
वहीं, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) / नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) को कम से कम 14 लॉट्स तथा अधिकतम 67 लॉट्स के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिसके तहत उन्हें कम से कम ₹2,07,690 का निवेश करना होगा।
क्वालीफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIBs) को कम से कम 68 लॉट्स के लिए अप्लाई करना होगा जिसमें उन्हें कम से कम ₹10,08,780 का निवेश करना होगा।
रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इस आईपीओ का 35% हिस्सा आरक्षित रहेगा, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) / हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) के लिए इस आईपीओ का 15% हिस्सा आरक्षित रहेगा।
वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए इस आईपीओ का 50% हिस्सा आरक्षित रहेगा।
आईपीओ से पहले इस कंपनी में प्रमोटर्स की कुल शेयर होल्डिंग 100% है जोकि इस आईपीओ के बाद 74.27% हो जाएगी।
इस आईपीओ में अलॉटमेंट के लिए 3 अक्टूबर की तारीख को तय किया गया है। अलॉटमेंट ना मिल पाने की स्थिति में निवेशकों को 4 अक्टूबर को पैसे रिफंड किए जाएंगे तथा अलॉटमेंट मिल जाने पर 5 अक्टूबर को शेयर्स डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इस आईपीओ की लिस्टिंग 6 अक्टूबर को NSE तथा BSE पर होगी।
यह भी पढ़ें : ₹100 से कम के इस PSU स्टॉक में आएगी भयंकर तेज़ी! एक के बाद एक कंपनी को मिल रहे बड़े ऑर्डर, मौका हाथ से न जाए
एंकर निवेशकों से जुटाया ₹81 करोड़
कंपनी ने अपने आईपीओ के खुलने से एक दिन पहले 21 सितंबर को एंकर निवेशकों से करीब 81.06 करोड़ रुपए जुटा लिया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि उसने आईपीओ ओपन होने से एक दिन पहले 21 सितंबर को 8 एंकर निवेशकों से करीब 81.06 करोड़ रुपए जुटा लिया है।
कंपनी ने यह भी बताया कि उन एंकर निवेशकों को कंपनी ने इस आईपीओ के अपर प्राइस बैंड ₹215 प्रति शेयर के भाव पर 37,70,160 शेयर्स को आवंटित करके इन पैसों को जुटाया है।
इन एंकर निवेशकों में क्वांटम–स्टेट इन्वेस्टमेंट फंड, टैनो इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज फंड, नेक्सस ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड, कोयस ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड, नियोमाइल ग्रोथ फंड, AG डायनेमिक फंड्स, छत्तीसगढ़ इन्वेस्टमेंट्स और एमिनेंस ग्लोबल फंड शामिल हैं।
इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स बजाज कैपिटल लिमिटेड तथा एलारा कैपिटल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड हैं तथा इसका रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड हैं।
कंपनी के बारे में
मनोज वैभव जेम्स ‘एन’ ज्वैलर्स लिमिटेड की शुरुआत साल 2003 में हुई थी तथा इसे वैभव ज्वैलर्स के नाम से भी जाना जाता है। यह कंपनी दक्षिण भारत में एक क्षेत्रीय आभूषण ब्रांड है।
कंपनी रिटेल शोरूमों के साथ-साथ अपनी वेबसाइट के माध्यम से भी सोने, चांदी और हीरे के आभूषण, कीमती रत्न और अन्य आभूषण उत्पाद की पेशकश करती है।
यह भी पढ़ें : Organic Recycling Systems IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details [2023]
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।