आज शेयर बाजार में कमजोरी रहने के बावजूद भी इस आईपीओ की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई तथा लिस्टिंग होते ही इस आईपीओ में सर्किट लग गया।
E Factor Experiences IPO listing : इवेंट मैनेजमेंट कंपनी E Factor Experiences IPO का आईपीओ निवेशकों के लिए 27 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच खुला था तथा आज सोमवार (9 अक्टूबर) को इसकी लिस्टिंग (E Factor Experiences IPO listing) होनी थी।
आज शेयर बाजार में कमजोरी रहने के बावजूद भी इस आईपीओ की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई तथा लिस्टिंग होते ही इस आईपीओ में सर्किट लग गया।
यह आईपीओ निवेशकों को 75 रुपए के भाव पर अलॉट हुए थे तथा इसकी लिस्टिंग 115 रुपए के भाव पर हुआ है। यानी निवेशकों को लिस्टिंग वाले दिन ही सीधा 53% का लिस्टिंग गेन (E Factor Experiences IPO listing gain) मिला है।
इस शानदार लिस्टिंग के बाद भी यह शेयर रुका नहीं तथा इसमें तेज़ी बरकरार रही और यह 120.75 रुपए के लेवल पर पहुंच गया तथा इसमें अपर सर्किट लग गया। यानी निवेशकों को सीधा 61% का मुनाफा हो गया।
इस आईपीओ की लिस्टिंग NSE के SME प्लैटफॉर्म पर हुई है।
यह भी पढ़ें :ब्रोकरेज के पसंदीदा शेयर पर आप लगाएंगे दांव? 44% तक मिल सकता है रिटर्न!
आईपीओ को मिला था शानदार रिस्पॉन्स
E Factor Experiences Limited का आईपीओ निवेशकों के लिए 27 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था तथा कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 25.92 करोड़ रुपए जुटाने वाली थी।
इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था तथा ओवरऑल यह आईपीओ कुल 73.14 गुना सब्सक्राइब हुआ था जिसमें रिटेल निवेशकों ने जमकर बोली लगाई थी तथा रिटेल निवेशकों का कोटा 47.78 गुना सब्सक्राइब हुआ।
नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) का कोटा भी 168.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 46.09 गुनासब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ में कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले 34.56 लाख शेयर जारी किया है।
कंपनी के बारे में
कंपनी एक भारतीय इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है तथा इवेंट एक्सपीरिएंस, इवेंट सर्विसेज, टेक्नोलॉजी–आधारित परमानेंट तथा सेमी–परमानेंट मल्टीमीडिया लाइट और साउंड इंस्टॉलेशन और विशेष टर्नकी इवेंट असाइनमेंट्स, वेडिंग मैनेजमेंट तथा निजी और सामाजिक इवेंट सॉल्यूशंस प्रदान करने का काम करती है।
यह भी पढ़ें : अगले 6 महीने तक गुलजार रहेगा आईपीओ का बाज़ार, 28 और कंपनियां लाएंगी अपना आईपीओ, बरसेगा पैसा
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।