टाटा ग्रुप की इस कंपनी के दमदार बिजनेस अपडेट के बाद 5 ब्रोकरेज हाउसेज इस शेयर को लेकर काफी बुलिश हैं तथा इसे खरीदारी के लिए बताया है।
Tata Stocks to buy : टाटा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी में से एक टाइटन लिमिटेड (Titan Limited) के शेयर में पिछले कुछ दिनों में काफी तेज़ी देखने को मिली है।
कंपनी ने हाल ही में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए अपना बिजनेस अपडेट दिया है। दूसरी तिमाही के लिए कंपनी ने दमदार बिजनेस अपडेट दिया है।
इस दमदार बिजनेस अपडेट के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेज को यह शेयर पसंद आ रहा है तथा ब्रोकरेज हाउस इस शेयर को लेकर बहुत बुलिश हैं। आइए जानते हैं इस बारे में
दूसरी तिमाही में कैसा रहा कंपनी का बिजनेस
बात करें तो दूसरी तिमाही में कंपनी के बिजनेस के बारे में तो इस तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 20% रही तथा इस तिमाही में कंपनी ने 81 नए स्टोर खोलें, जिसके बाद कंपनी की कुल स्टोर की संख्या 2859 हो गई।
सालाना आधार पर ज्वेलरी सेगमेंट में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 19% रहा, वॉच तथा वेयरेबल सेगमेंट का रेवेन्यू ग्रोथ 32% रहा, आई केयर का ग्रोथ 12% रह, इमर्जिंग बिजनेस का ग्रोथ 29% रहा।
कुल मिलाकर कंपनी का रेवेन्यू दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन आधर पर 20% बढ़ा है। वहीं, कैरटलेन में भी 45% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें :ब्रोकरेज के पसंदीदा शेयर पर आप लगाएंगे दांव? 44% तक मिल सकता है रिटर्न!
Titan share price target
इस दमदार बिजनेस अपडेट के बाद टाइटन के शेयर पर 5 ब्रोकरेज हाउसेज बुलिश हैं जिनमें Macqurie, CLSA, JP Morgan, Goldman Sachs, तथा Motilal Oswal शामिल हैं।
Macquarie ने टाइटन के शेयर पर ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग देते हुए इसके टारगेट (Titan target price) को ₹3500 से बढ़कर ₹3600 कर दिया है।
CLSA ने भी टाइटन के शेयर पर ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग देते हुए इसके टारगेट को 3270 रुपए से बढ़ाकर 3540 रुपए कर दिया है।
J P Morgan ने इस शेयर पर अपनी ‘ओवरवेट’ की रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसके टारगेट को 3260 रुपए से बढ़ाकर 3450 रुपए कर दिया है।
ब्रोकरेज फॉर्म Goldman Sachs ने भी इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है तथा इसके टारगेट को 3250 रुपए से बढ़ाकर 3425 कर दिया है।
घरेलू ब्रोकरेज फॉर्म Motilal Oswal ने भी इस शेयर के लिए 3795 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी की राय दी है।
आपको बता दें कि कंपनी के शेयर (Titan share price today) आज मंगलवार (10 अक्टूबर) को यह आर्टिकल लिखते समय NSE पर 3284 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Committed Cargo Care IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details [2023]
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।