इस आईपीओ को निवेशकों की तरफ से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला था तथा इसकी आज NSE के SME प्लैटफॉर्म पर काफी शानदार लिस्टिंग हुई है।
Vishnusurya Projects IPO Listing : माइनिंग कंपनी Vishnusurya Projects and Infra Limited का आईपीओ निवेशकों के लिए 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच बोली लगाने के लिए खुला था तथा आज मंगलवार (10 अक्टूबर) को इस आईपीओ की NSE के SME प्लैटफॉर्म पर लिस्टिंग होने वाली थी।
इस आईपीओ में निवेशकों को ₹68 के भाव पर शेयर जारी हुए थे तथा इस आईपीओ की NSE के SME प्लैटफॉर्म पर 73 रुपए के भाव एंट्री हुई जिससे निवेशकों को करीब 7.35% का लिस्टिंग गेन (Vishnusurya Projects IPO listing gain) मिला।
इस शानदार लिस्टिंग के बाद भी इस आईपीओ में तेज़ी कम नहीं हुई तथा इसमें अपर सर्किट लग गया। यह आईपीओ इस आर्टिकल को लिखते समय 76.65 रुपए (Vishnusurya Projects IPO share price) के लेवल पर अपर सर्किट में ट्रेड हो रहा है तथा इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों का मुनाफा पहले से बढ़कर 12.72% हो चुका है।
यह भी पढ़ें : Committed Cargo Care IPO GMP today, Opening date, Price band, Lot size full details [2023]
आईपीओ को कैसा मिला था रिस्पॉन्स
कंपनी का 49.98 करोड़ का आईपीओ निवेशकों के लिए 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।
इस आईपीओ को निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था तथा इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 5 अक्टूबर तक यह आईपीओ ओवरऑल 44.11 गुना सब्सक्राइब हुआ था जिसमें से रिटेल निवेशकों का हिस्सा 43.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 36.32 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
इस आईपीओ में कंपनी ने निवेशकों को ₹10 के फेस वैल्यू के करीब 73,50,000 नए शेयर्स जारी किए थे तथा इस आईपीओ से मिलने वाले पैसे कंपनी के खाते में जाएंगे जिसका इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट्स की फंडिंग करने के लिए, कंपनी के द्वारा लिए गए कर्जों को चुकाने के लिए तथा कंपनी के सामान्य कॉर्पोरेट पर्पजेस को पूरा करने के लिए करेगी।
कंपनी के बारे में
कंपनी क्रशिंग प्लांट्स और सैंड वॉशिंग प्लांट्स का इस्तेमाल करके खुरदरे पत्थरों की माइनिंग और एग्रेगेट्स की मैन्युफैक्चरिंग के साथ ही रेत की मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है।
यह भी पढ़ें : Q2 अपडेट के बाद टाटा का यह शेयर बना ब्रोकरेज हाउसेज की पसंद, 5 ब्रोकरेज फर्म हैं बुलिश, आप लगाएंगे दांव
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।