Oneclick logistics IPO Listing: 41% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट, निवेशक हुए निराश, मुनाफा घटा

वनक्लिक लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिला था जिसके कारण यह आईपीओ 41% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। लेकिन लिस्ट होते ही इस आईपीओ में लोअर सर्किट लग गया जिसके कारण निवेशकों का मुनाफा कम हो गया।

Oneclick logistics IPO Listing

Oneclick Logistics IPO Listing : लॉजिस्टिक्स सर्विस देने वाली कंपनी वन क्लिक लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (Oneclick Logistics Limited) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच खुला था तथा आज 11 अक्टूबर को इस आईपीओ की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

आईपीओ की NSE के SME प्लैटफॉर्म पर शानदार लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ में निवेशकों को ₹99 के भाव पर शेयर अलॉट हुए हैं तथा आज NSE SME पर इस आईपीओ की 140 रुपए के भाव पर लिस्टिंग हुई जिससे निवेशकों को 41.41% लिस्टिंग गेन (Oneclick Logistics IPO Listing gain) मिला।

इस धमाकेदार लिस्टिंग के बावजूद भी इस आईपीओ की लिस्टिंग होते ही इसमें मुनाफा वसूली शुरू हो गई तथा यह शेयर 140 रुपए के लिस्टिंग भाव से फिसलकर 133 रुपए पर आ गया तथा इसमें लोअर सर्किट लग गया जिसके कारण आईपीओ निवेशकों का मुनाफा 41.41% से घटकर 34.34% पर आ गया।

आज 11 अक्टूबर को यह शेयर लोअर सर्किट में ही 133 रुपए (Oneclick Logistics share price) के भाव पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें : एक रिपोर्ट से यह फंडामेंटली स्ट्रांग स्टॉक उछलकर पहुंचा अपने नए 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा ₹5100 तक जाएगा भाव

आईपीओ को मिला था जबरदस्त रिस्पांस

वनक्लिक लॉजिस्टिक्स के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच खुला था तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी 9.91 करोड़ रुपए जुटाने वाली थी।

इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने जमकर बोली लगाई थी तथा उनका हिस्सा 224.19 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ओवरऑल यह आईपीओ 185.21 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

इस आईपीओ के तहत कंपनी ने 10,00,800 नए शेयर जारी किए हैं जिसकी फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है।

नए शेयरों को जारी करके जुटाए गए पैसे कंपनी के खाते में आएंगे जिसका इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट को पूरा करने के लिए तथा आम कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

कंपनी के बारे में

कंपनी एक इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सर्विसेज तथा सॉल्यूशंस देने का काम करती है।

वनक्लिक लॉजिस्टिक्स अपने ग्राहकों को सिंगल–विंडो सॉल्यूशन देता है जिससे लॉजिस्टिक्स सर्विसेज की श्रृंखला में विभिन्न स्तरों पर कई सर्विस प्रोवाइडर्स से संपर्क करने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। 

कंपनी की सेवाओं में कंटेनर हैंडलिंग, क्लियरिंग तथा फॉर्वर्डिंग, कस्टम्स क्लियरेंस, ब्रेक बल्क हैंडलिंग, ब्रोकरेज, कस्टम्स तथा इंश्योरेंस सहित सभी प्रकार के क्लैम्स की रिकवरी, वेयरहाउसिंग, डिस्ट्रीब्यूशन तथा सप्लाई चेन मैनेजमेंट, पोर्ट तथा टर्मिनल ऑपरेशंस तथा कंटेनर फ्रेट स्टेशन ऑपरेशंस शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : दमदार तिमाही नतीजे के बाद कंपनी के शेयर में आई भयंकर तेजी! किया डिविडेंड देने का ऐलान

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment