आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अगला हफ्ता काफी शानदार रहने वाला है। अगले हफ्ते 3 नए आईपीओ शेयर बाजार में आने वाले हैं। यानी निवेशकों के पास तगड़ी कमाई करने के लिए 3 शानदार मौके होंगे।
Upcoming IPOs : लगातार एक के बाद एक कंपनियों के आईपीओ आने के बाद पिछला हफ्ता आईपीओ के लिहाज़ से काफी शांत रहा। लेकिन अगले हफ्ते ऐसा नहीं होगा।
अगला हफ्ता आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छा रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगले हफ्ते 3 कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं जिनमें एक मेनबोर्ड आईपीओ होगा तथा बाकी बचे दो एसएमई आईपीओ होंगे।
यानी आईपीओ निवेशकों के पास आईपीओ में पैसे लगाकर पैसे कमाने के लिए 3 शानदार मौके मिलेंगे। आइए जानते हैं इन तीनों कंपनियों के आईपीओ के बारे में
WomanCart Limited IPO
WomanCart Limited का आइपीओ एक एसएमई आईपीओ है तथा यह सब्सक्रिप्शन के लिए 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच खुला रहेगा।
इस आईपीओ में कंपनी 11.12 लाख शेयर्स को फ्रेश इश्यू की तहत जारी करके 9.56 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।
इस आईपीओ का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा तथा बाकी बचा 50% अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा।
इस आईपीओ में कंपनी ₹86 प्रति शेयर के हिसाब से अपने शेयर को बेचने वाली है तथा इस आईपीओ की लिस्टिंग NSE के SME प्लैटफॉर्म पर होगी।
Rajgor Castor Derivatives IPO
इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच खुला रहेगा तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी 47.81 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। यह भी एक एसएमई आईपीओ ही होगा।
इसके लिए कंपनी कुल 95,61,000 शेयर्स की बिक्री करेगी जिसमें से 88.95 लाख शेयर्स को कंपनी फ्रेश इश्यू के तहत जारी करेगी जिसकी कुल वैल्यू 44.48 करोड़ रुपए है तथा 6.66 लाख शेयर्स को कंपनी ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी जिसकी फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है तथा इसकी कुल वैल्यू 3.33 करोड़ रुपए है।
इस आईपीओ का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा, 15% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए आरक्षित रहेगा तथा बाकी बचा 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित रहेगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग NSE के SME प्लैटफॉर्म पर होगी।
यह भी पढ़े : WomanCart IPO GMP today, Review, Important dates, Price, Lot size full details [2023]
IRM Energy IPO
IRM Energy का आइपीओ निवेशकों के लिए 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच खुला रहेगा। यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 1,08,00,000 शेयर जारी करके कुल ₹545.40 करोड़ जुटाने वाली है।
कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹480 से ₹505 प्रति शेयर तय किया है तथा एक लॉट में 29 शेयर होंगे। 1 लॉट के लिए निवेशकों को ₹14,645 का निवेश करना होगा।
इस आईपीओ में कंपनी केवल नए शेयर को जारी करेगी तथा इसमें किसी भी तरह का ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं है। कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए इस आईपीओ में ₹48 प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दे रही है। इस आईपीओ की लिस्टिंग 31 अक्टूबर को NSE तथा BSE पर होगी।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।