शेयर बाज़ार में आज भारी गिरावट के बावजूद भी सोमी कन्वेयर बेल्टिंग्स लिमिटेड, प्रीमियर पॉलीफिल्म लिमिटेड तथा टाइम्स गारंटी लिमिटेड के शेयर में आज 26 अक्टूबर को 20% तक की तेज़ी देखने को मिली।
Multibagger Stocks : शेयर बाजार में आज गुरुवार 26 अक्टूबर को भी गिरावट जारी रही तथा निफ़्टी 50 इंडेक्स 264.90 अंकों की गिरावट के साथ 18,857.25 के लेवल पर लाल निशान में बंद हुआ है। बाजार के अन्य इंडेक्स भी लाल निशान में ही बंद हुए हैं।
बाजार में यह गिरावट पिछले 6 कारोबारी सत्र से जारी है। लेकिन बाज़ार की इस गिरावट में भी कई ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दे रहे हैं। आज गुरुवार को भी भारी गिरावट के बावजूद 3 ऐसे शेयर हैं जिनमें आज के कारोबारी सत्र में 20% तक की तेज़ी देखने को मिली। आइए जानते हैं इन सभी स्टॉक्स के बारे में
सोमी कन्वेयर बेल्टिंग्स लिमिटेड
सोमी कन्वेयर बेल्टिंग्स लिमिटेड रबर तथा स्टील आधारित इंडस्ट्रियल कन्वेयर बेल्ट्स को बनाने का काम करती है तथा इसकी शुरूआत साल 2000 में हुई थी।
आज गुरुवार 26 अक्टूबर को इस शेयर में 19.94% की तेज़ी देखने को मिली तथा यह शेयर आज एनएसई पर 85.70 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 101 करोड़ रुपए है तथा शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 85.6 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 32.2 रुपए है।
यह भी पढ़े : आईपीओ निवेशकों की हो गई मौज! कल खुलेंगे इन तीन कंपनियों के आईपीओ, होगी तगड़ी कमाई
प्रीमियर पॉलीफिल्म लिमिटेड
प्रीमियर पॉलीफिल्म लिमिटेड मुख्य रूप से कैलेंडरेड पीवीसी फिल्म्स, फ्लेक्सिबल विनाइल फ्लोरिंग, शीटिंग तथा लेदर के कपड़े इत्यादि के मैन्युफैक्चरिंग, एक्सपोर्टिंग तथा सेल के काम में लगी हुई है।
आज गुरुवार 26 अक्टूबर को दिन के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर में 19.89% की तेज़ी हुई तथा दिन के अंत में यह शेयर एनएसई पर 181.10 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 379 करोड़ रुपए है। शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 181 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 68 रुपए है।
टाइम्स गारंटी लिमिटेड
यह कंपनी एक एनबीएफसी कंपनी है तथा मुख्य रूप से अपने ही फंड्स को इन्वेस्ट करने का काम करती है। इस कंपनी के शेयर भी आज गुरुवार 26 अक्टूबर को एनएसई पर 19.09% की तेज़ी के साथ 74.55 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं।
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 66.7 करोड़ रुपए है तथा इसका 52 वीक हाई प्राइस 77.6 रुपए है तथा इसका 52 वीक लो प्राइस 41.2 रुपए है।
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।