Paytm share news : आज दिन के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर एनएसई पर करीब 7% तक उछल गए तथा अभी इस आर्टिकल को लिखते समय एनएसई पर करीब 4% की बढ़त के साथ ₹456 के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर में यह तेजी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज तथा पेटीएम की ओर से आई एक स्पष्टीकरण के कारण आई है।
Paytm share news : पेटीएम पर केंद्रीय बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा कड़े प्रतिबंध लगाये जाने के कारण पिछले तीन कारोबारी सत्र से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट का दौर जारी था तथा उन तीन दिनों में कंपनी के शेयर करीब 50% तक लुढ़क गए थे जिससे निवेशकों को करीब 20,000 करोड़ रुपए से भी अधिक का नुकसान हुआ था।
लेकिन आज 6 फरवरी को कंपनी के शेयर में निचले स्तर से रिकवरी होते हुए दिखाई दी है तथा आज दिन के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर एनएसई पर करीब 7% तक उछल कर ₹473.55 कि लेवल पर कारोबार कर रहे थे तथा अभी इस आर्टिकल को लिखते समय कंपनी के शेयर एनएसई पर करीब 4% की बढ़त के साथ ₹456 के लेवल (Paytm share price today) पर कारोबार कर रहे हैं।
कंपनी के शेयर में यह तेजी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज तथा पेटीएम की ओर से आई एक स्पष्टीकरण के कारण आई है। आइए जानते हैं इस बारे में
यह भी पढें : 12 दिन में 50% से भी ज्यादा उछलने के बाद भी नहीं रुकेगा यह रिन्यूएबल एनर्जी शेयर! कंपनी को मिला एक और बड़ा ऑर्डर
इस वजह से लौटी पीटीएम के शेयर में तेजी
पेटीएम के शेयर में यह तेजी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज तथा पेटीएम के स्पष्टीकरण के कारण आई है जिसमें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने यह कहा कि वह पेटीएम के वॉलेट बिज़नेस को खरीदने के लिए पेटीएम से कोई बात नहीं कर रहा है तथा पेटीएम ने भी शेयर बाजार को जानकारी दी है कि इस मामले में उसकी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज से कोई बात नहीं हो रही है।
इसके अलावे कंपनी के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने यह बताया कि इस समय कंपनी अपने कर्मचारियों को निकालने के बारे में नहीं सोच रही तथा कंपनी ने 4 फरवरी को शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया था कि उस पर ईडी की ओर से कोई जांच नहीं हो रही है और ऐसी खबरों को सिरे से नकार दिया था।
इन सभी खबरों ने पेटीएम के शेयर के लिए माहौल को पॉज़िटिव बना दिया जिससे निवेशक कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए टूट पड़े हैं।
कंपनी के शेयर अभी इस आर्टिकल को लिखते समय एनएसई पर ₹456 के लेवल (Paytm share price today) पर कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढें : Apeejay Surrendra Park IPO GMP today and all details [2024]
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।