Tata Stocks to buy : ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस को टाटा ग्रुप की यह कंपनी मजबूत आउटलुक के कारण काफी पसंद आ रही है जिस वजह से ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड करते हुए इसके टारगेट को डबल से भी अधिक कर दिया है।
Tata Stocks to buy : एयर कंडीशनिंग के बिजनेस में काम करने वाली कंपनी टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी वोल्टास लिमिटेड (Voltas Limited) के निवेशकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। कंपनी के शेयर में आने वाले दिनों में जबरदस्त तेजी होने की संभावना है।
दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस मजबूत ग्रोथ आउटलुक के दम पर कंपनी के शेयर को लेकर काफी पॉजिटिव हैं तथा इस पर बुलिश होते हुए इसके टारगेट को भी डबल से भी अधिक कर दिया है। यानी ब्रोकरेज को आने वाले दिनों में कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी का अनुमान है।
यही कारण है कि कंपनी के शेयर आज सोमवार 22 अप्रैल को एनएसई पर करीब 6% की बढ़त के साथ 1379 रुपए (Voltas share price today) के लेवल पर बंद हुए हैं। आइए जानते हैं ब्रोकरेज ने कंपनी के बारे में क्या कहा है और ब्रोकरेज के अनुसार इसके अगले टारगेट प्राइस को–
ब्रोकरेज ने क्या कहा?
कंपनी को लेकर ब्रोकरेज ने यह कहा कि कंपनी ने रूम एसी सेगमेंट में अपनी सप्लाई चेन पर काफी बढ़िया काम किया है और उसे यह अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 तक कंपनी की इस सेगमेंट में मार्केट शेयर में बढ़ोतरी हो सकती है और यह बढ़कर 23% तक हो सकती है। कंपनी के कॉस्ट स्ट्रक्चर में भी काफी सुधार हुआ है।
ब्रोकरेज ने डबल से भी अधिक किया टारगेट! | Voltas share price target
कंपनी की मजबूत आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर पर अपनी रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड करते हुए बाई कर दिया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने शेयर के टारगेट को भी पहले से डबल से भी अधिक कर दिया है और इसके लिए ₹1800 प्रति शेयर का नया टारगेट (Voltas target price) बताया है।
आपको बता दें ब्रोकरेज ने इसके लिए इससे पहले ₹885 का टारगेट बताया था। कंपनी के शेयर आज सोमवार 22 अप्रैल को एनएसई पर 1379 रुपए (Voltas share price today) के लेवल पर बंद हुए हैं और इस बंद भाव के मुताबिक यह टारगेट करीब 30% अधिक है।
यह भी पढें : बाज़ार में रिकवरी होते ही इस शेयर में लगी आग! 1 दिन में चढ़ा 19%
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।