Kotak Mahindra Bank share news : रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के एक फैसले के कारण कोटक महिन्द्रा बैंक के शेयर आज दिन के कारोबारी सत्र में करीब 13% तक टूट गए। आइए जानते हैं शेयर पर क्या है ब्रोकरेज की राय।
Kotak Mahindra Bank share news : आज गुरुवार 25 अप्रैल को देश की निजी क्षेत्र की बैंक कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली।
बैंक के शेयर दिन के कारोबारी सत्र में 13% तक टूट गए तथा ₹1602 के दिन के निचले स्तर पर कारोबार करने लगे। अभी यह आर्टिकल लिखते समय बैंक के शेयर एनएसई पर 10% से अधिक की गिरावट के साथ ₹1654 के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
बैंक के शेयर में यह गिरावट केंद्रीय बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बैंक पर कुछ समय के लिए ऑनलाइन तथा मोबाइल बैंकिंग चैनल्स के माध्यम से नए ग्राहक जोड़ने से मना करने तथा कई अन्य कारणों की वजह से आई है। इसी के साथ कई ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के शेयर पर अपनी राय रखी है तथा इसके अगले टारगेट प्राइस को बताया है। आइए जानते हैं–
आरबीआई के इस फैसले का है असर
बैंक के शेयर में इतनी बड़ी गिरावट केंद्रीय बैंक के द्वारा कुछ समय के लिए बैंक को ऑनलाइन तथा मोबाइल बैंकिंग चैनल्स के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने तथा नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से मना के कारण आई है।
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के इस फैसले का शॉर्ट टर्म में बैंक की ग्रोथ नेट इंटरेस्ट मार्जिन तथा फीस से होने वाली आय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने का अनुमान है जिस वजह से निवेशकों ने बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली है।
इन सब के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने बैंक के शेयर पर अपनी राय दी है तथा इसके शेयर के लिए अपने द्वारा दिए गए टारगेट में भी बदलाव किया है।
शेयर पर क्या है ब्रोकरेज की राय?
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज़ ने बैंक के शेयर के लिए अपने द्वारा दिए गए टारगेट (Kotak Mahindra Bank share price target) को ₹2050 से घटाकर ₹1970 कर दिया है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि जेफरीज ने बैंक के शेयर पर होल्ड करने की रेटिंग दी है।
वहीं, एमके ग्लोबल बैंक के शेयर के लिए टारगेट को ₹1950 से घटाकर ₹1750 कर दिया है। बैंक के शेयर अभी यह आर्टिकल को लिखते समय एनएसई पर 1654 रुपये (Kotak Mahindra Bank share price today) के लेवल पर ट्रेड हो रहे हैं।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।