Stocks to buy : फाइनेंस सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म इसके तिमाही नतीजों के बाद बड़े टारगेट के लिए इसमें खरीदारी की राय दे रहे हैं। आपको बता दें कंपनी अपने निवेशकों को 1800% का डिविडेंड भी देने वाली है।
Stocks to buy : शेयर बाजार में तिमाही नतीजों को जारी करने का सिलसिला जारी है तथा कंपनियां अपने मार्च 2024 के तिमाही नतीजों को जारी कर रही हैं। इसी क्रम में बजाज ग्रुप की फ्लैगशिप फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने भी अपने तिमाही नतीजों को जारी कर दिया है।
कंपनी का प्रदर्शन इस तिमाही में ठीक–ठाक रहा जिसके बाद कंपनी ने अपने निवेशकों को 1800% का भारी–भरकम डिविडेंड देने का फैसला किया है। साथ ही तिमाही नतीजों को देखते हुए कई ब्रोकरेज फर्म भी कंपनी के शेयर पर काफी पॉज़िटिव आउटलुक रखते हुए इसके लिए काफी बड़ा टारगेट दे रहे हैं और इसे खरीदारी के लिए सुझाया है। आइए जानते हैं–
ब्रोकरेज ने शेयर के लिए दिया 9200 से अधिक का टारगेट! | Bajaj Finance share price target
कंपनी के तिमाही नतीजों को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने शेयर पर अपनी ‘बाई’ रेटिंग को बरकरार रखा है और शेयर के लिए ₹9260 का टारगेट बताया है। वहीं, ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए तथा मॉर्गन स्टालिन ने भी शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए क्रमशः ₹9200 तथा ₹9000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट बताया है।
कंपनी के शेयर कल शुक्रवार 26 अप्रैल को एनएसई पर 7.72% की गिरावट के साथ 6731 रुपए (Bajaj Finance share price today) के लेवल पर बंद हुए हैं और इस बंद भाव के मुताबिक ब्रोकरेज को इस शेयर में करीब 37% की तेज़ी का अनुमान है।
1800% का भारी–भरकम डिविडेंड भी देगी कंपनी! | Bajaj Finance Dividend news
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी अपने निवेशकों को 1800% का डिविडेंड भी देगी। यानी कंपनी निवेशकों को हर ₹2 के फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹36 का डिविडेंड देगी जिसके लिए 21 जून 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट (Bajaj Finance Dividend record date) के तौर पर तय किया गया है।
मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन | Bajaj Finance Q4 FY2024 results
मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 28.1% बढ़कर ₹8013 करोड़ हो गया जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹6254 करोड़ था। कंपनी का मुनाफा भी इस तिमाही में 21.1% की बढ़ोतरी के साथ ₹3824.5 करोड़ रहा।
इस तिमाही में कंपनी का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 0.95% से घटकर 0.85% हो गया तथा नेट एनपीए भी 0.37% रहा। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस तिमाही में कंपनी के नेट इंट्रेस्ट मार्जिन में भी गिरावट आई है तथा यह 10.15% से गिरकर 9.9% हो गया।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।