Stocks to buy : बाजार में लगातार तेज़ी का मोमेंटम बना हुआ है तथा इस तेज़ी में ब्रोकरेज ने निवेशकों के लिए इस स्मॉलकैप बैंकिंग स्टॉक को चुना है जिसमें निवेश करके निवेशक करीब 60% तक का मुनाफा कमा सकते हैं।
Stocks to buy : शेयर बाजार में लगातार तेज़ी का मोमेंटम बना हुआ है तथा एनएसई का इंडेक्स निफ्टी 50 भी 24,000 के लेवल के ऊपर बना हुआ है। हालांकि, पिछले चार दिनों की एकतरफा तेज़ी के बाद आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 28 जून को निफ्टी 50 में थोड़ी गिरावट देखने को मिली तथा दिन के अंत में इंडेक्स करीब 24,010 के लेवल पर बंद हुआ है। लेकिन बाजार का ट्रेंड तथा आउटलुक अभी भी पॉजिटिव ही बना हुआ है।
बाजार की इस तेज़ी में ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने निवेशकों के लिए स्मॉलकैप कंपनी उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (NSE:UJJIVANSFB) के शेयर को चुना है जिसमें ब्रोकरेज के अनुसार अभी खरीदारी का मौका बन रहा है और अभी निवेश करके निवेशक करीब 60% तक का मुनाफा कमा सकते हैं।
शेयर पर ब्रोकरेज की राय!
ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर पर खरीदारी की राय बनाए रखते हुए इसके लिए ₹72 प्रति शेयर का टारगेट (Ujjivan Small Finance Bank share price target) बताया है। आज शुक्रवार को यह शेयर NSE पर 45 रुपए (Ujjivan Small Finance Bank share price) के लेवल पर बंद हुए हैं तथा इस बंद भाव के हिसाब से इस शेयर में निवेश करने पर निवेशकों को करीब 60% का रिटर्न मिल सकता है।
कंपनी के बारे में
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक निजी क्षेत्र की एक स्मॉलकैप कंपनी है जो बैंकिंग सेक्टर में काम करती है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब ₹8689 करोड़ रुपए है। इसका आरओसीई तथा आरओई क्रमशः 12.3% तथा 32% है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम तथा न्यूनतम स्तर क्रमशः ₹63 तथा ₹37.8 है। मार्च 2024 की तिमाही में बैंक को करीब ₹330 करोड़ का मुनाफा हुआ था जो दिसंबर 2023 में हुए मुनाफे से करीब 10% अधिक है।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।