Stocks to buy : बाजार में चल रही तेज़ी में इनक्रेड इक्विटीज ने निवेशकों के लिए एग्रो केमिकल्स सेक्टर की इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर को चुना है जिसमें निवेश करके निवेशकों को डबल से भी अधिक का मुनाफा हो सकता है।
Stocks to buy : बाजार में इस समय रिकॉर्ड तेज़ी दर्ज की जा रही है तथा एनएसई के इंडेक्स निफ्टी 50 ने भी आखिरकार 24,000 के महत्वपूर्ण लेवल के ऊपर क्लोजिंग दे दिया है। बाजार में इतने समय से तेज़ी होने के बावजूद भी केमिकल्स तथा एग्रो केमिकल्स सेक्टर की कंपनियां अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहीं थी।
लेकिन ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्विटीज का मानना है कि अब इस सेक्टर की कंपनियां रिटर्न देने के लिए तैयार हैं तथा उनमें अब निवेश का मौका बन रहा है। ब्रोकरेज का मानना है कि इस सेक्टर में अगले कुछ साल तक तेज़ी बनी रह सकती है।
यही वजह है कि ब्रोकरेज ने एग्रो केमिकल्स सेक्टर की एक स्मॉलकैप कंपनी पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड (Punjab Chemicals and Crop Protection Limited) के शेयर को निवेशकों के लिए इस समय निवेश के नजरिए से चुना है तथा इसके लिए काफ़ी बड़ा टारगेट भी बताया है जो इस शेयर के मौजूद भाव से करीब 100% से भी अधिक है। यानी ब्रोकरेज के अनुसार यह शेयर आने वाले समय में पैसे को डबल कर सकता है। आइए जानते हैं-
ब्रोकरेज ने दिया डबल से भी अधिक का टारगेट!
ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्विटीज ने पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए ₹3000 का टारगेट (Punjab Chemicals and Crop Protection share price target) बताया है। इस शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए ब्रोकरेज ने इसे मौजूदा लेवल पर खरीदने के साथ ही इसमें गिरावट आने पर ₹1250 के लेवल पर और खरीदने को कहा है।
कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार, 28 जून को एनएसई पर ₹1418 के लेवल (Punjab Chemicals and Crop Protection Limited share price) पर बंद हुए हैं तथा इस बंद भाव के हिसाब से निवेशकों को इसमें करीब 111% का रिटर्न मिल सकता है।
कंपनी के बारे में
बात करें कंपनी की तो पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड एग्रो केमिकल्स सेक्टर में काम करने वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब ₹1739 करोड़ है। इसका आरओसीई तथा आरओई क्रमशः 22.7% तथा 17.5% है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम तथा न्यूनतम स्तर क्रमशः ₹1575 तथा ₹833 है। इसके शेयर में पिछले एक साल में करीब 50% से भी अधिक का उछाल आया है।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।