Stocks to buy : घरेलू ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्विटीज ने निवेशकों के लिए केमिकल सेक्टर की 5 बेहतरीन स्टॉक्स को चुना है जिसमें निवेश करके निवेशकों को करीब 95% तक का रिटर्न मिल सकता है।
Stocks to buy : बाजार में लगातार तेज़ी का माहौल जारी है तथा 4 जून को लोक सभा चुनाव के नतीजों के बाद आई गिरावट के बाद से बाजार लगातार ऊपर ही जा रहा है तथा अभी तक निफ़्टी 50 इंडेक्स में करीब 2400 अंकों की जोरदार रैली आ चुकी है।
बाजार की इस तेज़ी में कई स्टॉक्स में भी तेज़ी का मोमेंटम बना हुआ है तथा कई स्टॉक्स ऐसे भी हैं जिनमें अभी निवेश का बढ़िया मौका बन रहा है। इसी को देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्विटीज (InCred Equities) ने निवेशकों के लिए केमिकल सेक्टर की 5 ऐसी बेहतरीन स्टॉक्स को चुना है जिनमें अभी निवेश करके करीब 95% तक का रिटर्न कमाया जा सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार केमिकल सेक्टर के स्टॉक्स इस समय एक नई रैली के लिए एकदम तैयार हैं तथा यह रैली अगले कुछ सालों तक चल सकती है। ब्रोकरेज ने इन सभी स्टॉक्स के लिए टारगेट को भी बताया है। आइए जानते हैं –
ब्रोकरेज ने इन 5 स्टॉक्स को चुना!
घरेलू ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्विटीज ने निवेशकों के लिए केमिकल सेक्टर की 5 बेहतरीन स्टॉक्स को चुना है जिनमें यूपीएल (UPL), जीएचसीएल (GHCL), मनाली पेट्रोकेमिकल्स (Manali Petrochemicals), विष्णु केमिकल्स (Vishnu Chemicals) तथा गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स (Galaxy Surfactants) शामिल हैं।
यूपीएल को ब्रोकरेज ने ₹1000 का टारगेट देते हुए खरीदारी के लिए सुझाया है तथा इसे तत्कालीन भाव पर खरीदने को कहा है। इसके अलावा ब्रोकरेज ने इसे गिरावट में ₹500 के लेवल पर और खरीदने को कहा है। यूपीएल के शेयर कल बुधवार, 3 जुलाई को एनएसई पर ₹572 के लेवल पर बंद हुए हैं तथा इस बंद भाव के हिसाब से ब्रोकरेज के अनुसार इसमें 75% तक की तेज़ी आ सकती है।
जीएचसीएल को ब्रोकरेज ने ₹1100 के टारगेट के लिए खरीदारी के लिए सुझाया है। जीएचसीएल के शेयर कल बुधवार, 3 जुलाई को एनएसई पर ₹566 के लेवल पर बंद हुए हैं तथा इस बंद भाव के हिसाब से ब्रोकरेज को इसमें करीब 95% तक की तेज़ी का अनुमान है।
मनाली पेट्रोकेमिकल्स के शेयर को ब्रोकरेज ने ₹180 के टारगेट के लिए खरीदारी के लिए सुझाया है जो इसके कल बुधवार को एनएसई पर बंद भाव ₹94 से करीब 92% अधिक है। ब्रोकरेज ने इसे तत्कालीन भाव पर खरीदने के लिए सुझाया है तथा किसी प्रकार की गिरावट होने पर ₹80 से ₹85 के रेंज में और खरीदने को कहा है।
विष्णु केमिकल्स के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए ब्रोकरेज ने ₹800 का टारगेट बताया है जो इसके कल बुधवार को एनएसई पर बंद भाव ₹466 से करीब 72% अधिक है।
गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स को घरेलू ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्विटीज ने ₹5000 का टारगेट बताते हुए खरीदारी के लिए सुझाया है जो इसके कल बुधवार को एनएसई पर बंद भाव ₹2772 से करीब 80% अधिक है।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।