EV Battery stocks to buy : इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाली बैटरीज की मांग बढ़ने से इन केमिकल स्टॉक्स को तगड़ा फायदा हो सकता है जिस वजह से आने वाले दिनों में इनके शेयर में भी तेज़ी देखने को मिल सकती है।
EV Battery stocks to buy : आज के समय में प्रदूषण को कम करने के लिए कई तरह के काम किए जा रहे हैं फिर चाहे वो पारंपरिक तरीके से बिजली बनाने की प्रक्रिया से हटकर रिन्यूएबल एनर्जी की ओर रुख करना हो या पेट्रोल एवम् डीजल से चलने वाली गाड़ियों को हटाकर बिजली से चलने वाली गाड़ियों को बढ़ावा देना हो।
इस समय भारत समेत पूरी दुनिया इस काम में युद्ध स्तर पर लगी हुई है। यही वजह है कि बिजली से चलने वाली गाड़ियों यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग में भी काफी बढ़ोतरी होती हुई दिखाई दे रही है जिस कारण गाड़ी बनाने वाली कंपनियां भी काफ़ी तेज़ी से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बनाने के काम में लगी हुई हैं।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की इस तेज़ी से बढ़ती डिमांड की वजह से इनमें इस्तेमाल होने वाली बैटरियों की मांग में भी तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है क्योंकि इलेक्ट्रिक बैटरीज इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाली महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स में से एक हैं।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाली बैटरीज की मांग बढ़ने से कुछ ऐसे केमिकल स्टॉक्स हैं जिन्हें बैट्री की इस बढ़ती मांग से काफ़ी तगड़ा फायदा हो सकता है जिस वजह से आने वाले दिनों में उनके शेयर में भी तेज़ी देखने को मिल सकती है तथा इनमें निवेश करके निवेशक अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। आइए जानते हैं इन कंपनियों के बारे में–
यह भी पढें : कम समय में तगड़ी कमाई के लिए Budget 2024 से पहले इस स्टॉक को खरीदें! एक्सपर्ट ने दिया है खरीदारी का सुझाव
इन केमिकल स्टॉक्स को हो सकता है फायदा!
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाली बैटरीज की मांग बढ़ने से इन केमिकल स्टॉक्स को फायदा हो सकता है जिनमें गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (Gujarat Fluorochemicals Limited), हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल्स लिमिटेड (HSCL), टाटा केमिकल्स लिमिटेड (Tata Chemicals Limited), तथा एमी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (Ami Organics Limited) शामिल हैं।
गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड भारत में फ्लोरो–पोलिमर्स, फ्लोरो–स्पेशियलिटीज, केमिकल्स तथा रिफ्रीजेंट को बनाने वाली मुख्य कंपनियों में से एक है तथा इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹35,870 करोड़ है। कंपनी पॉलीविनाइलीडिन फ्लोराइड को बनाने में महारत हासिल रखती है जिसका कई तरह के काम में इस्तेमाल होता है जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाली बैटरीज भी शामिल हैं।
इसके अलावा कंपनी बैटरी केमिकल्स तथा ग्रीन हाइड्रोजन में विस्तार करने के लिए जीसीएफएल ईवी प्रोडक्ट्स के माध्यम से करीब 1 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना भी बना रही है। कंपनी के शेयर शुक्रवार, 5 जुलाई को एनएसई पर ₹3,265 के लेवल पर बंद हुए हैं।
हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल्स लिमिटेड कार्बन मैटेरियल्स तथा केमिकल्स को बनाने में महारत रखती है तथा लिथियम कॉन्सेंट्रेट प्रोड्यूसर्स के साथ साझेदारी भी कर रही है। इसके अलावा इसने लिथियम–आयन बैटरीज के लिए कच्चे माल में भी काफी महत्वपूर्ण निवेश किया है।
कंपनी लिथियम–आयन फॉस्फेट कैथोड एक्टिव मैटेरियल के लिए भारत की पहली कमर्शियल प्लांट को स्थापित करने के लिए ₹4,800 करोड़ का निवेश करने की भी योजना बना रही है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹19,871 करोड़ है तथा शुक्रवार, 5 जुलाई को कंपनी के शेयर एनएसई पर ₹403 के लेवल पर बंद हुए हैं।
टाटा केमिकल्स लिमिटेड टाटा ग्रुप की ईवी बैटरी प्लांट के लिए 1.6 अरब डॉलर की डील के साथ ईवी केमिकल्स में काफी अच्छी तरीके से आगे बढ़ रही है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹28,068 करोड़ है तथा इसे लिथियम कार्बोनेट को बनाने के लिए सोडा ऐश की जरूरत होती है जो लिथियम–आयन तथा अन्य बैटरीज के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
टाटा केमिकल्स टाटा ग्रुप की ईवी बैटरी प्लान्स में एक अहम भूमिका निभाती है जिसमें गुजरात सरकार के साथ एमओयू के अंतर्गत गुजरात राज्य में 20 गीगावॉट लीथियम–आयन सेल प्लांट शामिल है। कंपनी के शेयर शुक्रवार, 5 जुलाई को एनएसई पर ₹1,102 के लेवल पर बंद हुए हैं।
एमी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹5,836 करोड़ रुपए है तथा इसने इलेक्ट्रोलाइट सॉल्ट्स को डेवलप तथा प्रोड्यूस करने के साथ ही एक नए सेगमेंट में एंट्री ली है। कंपनी लिथियम–आयन तथा सॉलिड बैटरीज के लिए इसे चीन के बाहर हासिल करने वाली पहली कंपनी है।
हाल ही में कंपनी ने लिथियम बैटरी कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए लिक्विड इलेक्ट्रोलाइट एडिटिव तथा सॉलिड बैटरीज के लिए स्पेशलाइज्ड इलेक्ट्रोलाइट को भी लॉन्च किया है। एमी ऑर्गेनिक्स के शेयर शुक्रवार, 5 जुलाई को एनएसई पर ₹1,427 के लेवल पर बंद हुए हैं।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।