Budget 2024 को ध्यान में रखते हुए एक्सपर्ट ने चुना इन स्टॉक्स को! जानें इनके नाम और टारगेट प्राइस

Budget 2024 Stocks to buy : सेबी रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर गौरव गोयल ने Budget 2024 को देखते हुए निवेशकों के लिए निवेशकों के लिए कुल 13 स्टॉक्स को चुना है तथा अगले 2 से 3 वर्षो की अवधि के लिए इनके टारगेट प्राइस को भी बताया है।

Budget 2024 Stocks to buy

Budget 2024 Stocks to buy : इस महीने 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन वित्त वर्ष 2024–25 के लिए केंद्रीय बजट को पेश करने वाली हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरे कार्यकाल की पहली बजट होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इस बजट से आम लोग से लेकर शेयर बाजार तक को कई तरह की उम्मीदें हैं क्योंकि इस बजट में वित्त मंत्री कई तरह की घोषणाएं कर सकती हैं जो देश के आम नागरिकों से लेकर शेयर बाजार तक को प्रभावित करेगा।

इस बजट को देखते हुए शेयर बाजार में पॉजिटिव माहौल बना हुआ है और बाजार के एक्सपर्ट्स भी इस समय उन स्टॉक्स को खरीदने की सिफारिश कर रहे हैं जिन्हें इस बजट में होने वाली घोषणाओं से लाभ मिल सकता है।

उद्यमी तथा सेबी रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर गौरव गोयल ने भी इस बजट को देखते हुए निवेशकों के लिए निवेशकों के लिए कुल 13 स्टॉक्स को चुना है तथा अगले 2 से 3 वर्षो की अवधि के लिए इनके टारगेट प्राइस को भी बताया है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के नाम तथा इनके टारगेट प्राइस को–

यह भी पढें : इस डिफेंस पीएसयू शेयर ने मचाया धमाल! 4 महीने से भी कम समय में पैसे को किया तीन गुना से भी अधिक

एक्सपर्ट ने चुना इन 13 स्टॉक्स को!  

इन्वेस्टमेंट एडवाइजर गौरव गोयल ने बजट से पहले निवेशकों के लिए कुल 13 स्टॉक्स को चुना है तथा इसके लिए अगले 2 से 3 साल की अवधि के लिए इनके टारगेट प्राइस को भी बताया है।

एक्सपर्ट के चुने 13 स्टॉक्स में चंबल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (Chambal Fertilizers Limited), एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड (Escorts Kubota Limited), लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (Larsen & Toubro Limited), जुपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons), पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC), जेएसडब्ल्यू इंफ्रा (JSW Infra), कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders), ग्रेविटा (Gravita), इरेडा (IREDA), आयन एक्सचेंज (ION Exchange), तथा हुडको (HUDCO) शामिल हैं।

आइए जानते हैं इनके टारगेट को  

एक्सपर्ट ने ऊपर लिखे स्टॉक्स के लिए अगले 2 से 3 साल की अवधि के लिए टारगेट भी बताया है।

चंबल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के लिए एक्सपर्ट ने ₹700 का टारगेट बताया है जो इसके कल सोमवार को एनएसई पर बंद भाव 534.30 रुपए से करीब 30% अधिक है। कंपनी के शेयर अभी यह आर्टिकल लिखते समय आज मंगलवार, 9 जुलाई को एनएसई पर 518.9 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के लिए एक्सपर्ट ने ₹5500 का टारगेट बताया है जो इसके कल सोमवार को एनएसई पर बंद हुए भाव 4105 रुपए से करीब 32% ऊपर है। अभी इस आर्टिकल को लिखते समय कंपनी के शेयर एनएसई पर 4106 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

लार्सन एंड टुब्रो के लिए एक्सपर्ट ने ₹4500 का टारगेट बताया है जो इसके एनएसई पर पिछले बंद भाव 3632 रुपए से करीब 24% अधिक है। अभी इस आर्टिकल को लिखते समय कंपनी के शेयर एनएसई पर 3674 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

जुपिटर वैगन्स के लिए एक्सपर्ट ने ₹900 का टारगेट बताया है जो एनएसई पर इसके पिछले बंद भाव से करीब 25% अधिक है। अभी यह आर्टिकल को लिखते समय कंपनी के शेयर एनएसई पर 701.45 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के लिए एक्सपर्ट ने ₹700 का टारगेट बताया है जो एनएसई पर इसके कल सोमवार को बंद भाव से करीब 28% अधिक है तथा कंपनी के शेयर अभी यह आर्टिकल लिखते समय एनएसई पर 552 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के लिए एक्सपर्ट ने ₹500 का टारगेट बताया है जो एनएसई पर इसके कल सोमवार को बंद भाव 350.40 रुपए से करीब 43% अधिक है तथा आज मंगलवार, 9 जुलाई को यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर एनएसई पर 347.30 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

एक्सपर्ट ने कोल इंडिया लिमिटेड के लिए ₹650 का टारगेट बताया है तथा यह टारगेट कल सोमवार को एनएसई पर इस शेयर के बंद हुए भाव 493.30 रुपए से करीब 31% अधिक है। अभी यह आर्टिकल लिखते समय कंपनी के शेयर एनएसई पर 494.8 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के लिए एक्सपर्ट ने ₹7000 का टारगेट बताया है तथा यह टारगेट एनएसई पर इस शेयर के कल सोमवार को बंद भाव 5621 रुपए से करीब 24% अधिक है। अभी यह शेयर इस आर्टिकल को लिखते समय एनएसई पर 5522 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

मझगांव डॉक के लिए एक्सपर्ट ने ₹6500 का टारगेट बताया है जो इसके कल सोमवार को एनएसई पर बंद भाव 5580 रुपए से करीब 18% अधिक है। अभी इस आर्टिकल को लिखते समय यह शेयर एनएसई पर 5347 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

ग्रेविटा के लिए एक्सपर्ट ने ₹2000 का टारगेट बताया है जो एनएसई पर इसके कल सोमवार को बंद भाव 1386.10 रुपए से करीब 43% अधिक है तथा अभी इस आर्टिकल को लिखते समय यह शेयर एनएसई पर 1414.9 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

इरेडा के लिए एक्सपर्ट ने ₹320 का टारगेट बताया है तथा यह टारगेट कल सोमवार को एनएसई पर बंद भाव 246.38 रुपए से करीब 30.5% अधिक है। अभी यह शेयर इस आर्टिकल को लिखते समय एनएसई पर 236.5 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

आयन एक्सचेंज के शेयर के लिए एक्सपर्ट ने ₹850 का टारगेट बताया है जो इसके कल सोमवार को एनएसई पर बंद भाव 644.35 रुपए से करीब 32% अधिक है तथा यह शेयर आज मंगलवार को यह आर्टिकल लिखते समय एनएसई पर 645 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

हुडको के शेयर के लिए एक्सपर्ट ने ₹500 का टारगेट बताया है जो इसके कल सोमवार को एनएसई पर बंद भाव 333 रुपए से करीब 50% अधिक है तथा अभी इस आर्टिकल को लिखते समय यह शेयर एनएसई पर 332 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment