Sahaj Solar IPO : इस रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के आईपीओ को लेकर निवेशकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है जिस वजह से ग्रे मार्केट में यह आईपीओ तबाही मचा रहा है और निवेशकों को इस आईपीओ में निवेश करके लिस्टिंग वाले दिन बंपर रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
Sahaj Solar IPO : रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन देने वाली कंपनी सहज सोलर लिमिटेड (Sahaj Solar Limited) का 52.56 करोड़ रुपए का एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज 11 जुलाई से खुल रहा है।
यह आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही ग्रे मार्केट में तबाही मचा रहा है जिस वजह से लिस्टिंग वाले दिन इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को बंपर रिटर्न मिलने की उम्मीद है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 जुलाई तक खुला रहेगा तथा कंपनी ने इसके लिए ₹171 से ₹180 का प्राइस बैंड तय किया है।
वहीं, इस आईपीओ के एक लॉट में निवेशकों को 800 शेयर मिलने वाले हैं जिसके लिए उन्हें कम से कम ₹1,44,000 का निवेश करना होगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग 19 जुलाई को एनएसई के एसएमई प्लैटफॉर्म पर होगी।
ग्रे मार्केट में तबाही मचा रहा आईपीओ!
सहज सोलर लिमिटेड के आईपीओ को लेकर निवेशकों में काफ़ी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रही है। यही वजह है कि आज सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही यह आईपीओ ग्रे मार्केट में तबाही मचा रहा है तथा अपने अपर प्राइस बैंड ₹180 से करीब 91.11% अधिक प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है जो ₹164 के बराबर होता है।
यानी लिस्टिंग वाले दिन इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को लगभग 91–92% तक का बंपर रिटर्न मिल सकता है।
कंपनी के बारे में
सहज सोलर लिमिटेड की शुरुआत 2010 में हुई थी तथा कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन देने का काम करती है। कंपनी की तीन बिजनेस यूनिट्स हैं जिसमें पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग करना, सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम्स की प्रोविजनिंग करना तथा पूरे भारत में अपने कस्टमर्स को ईपीसी सर्विसेज देना शामिल है।
30 सितंबर, 2023 तक कंपनी में एडमिनिस्ट्रेशन, अकाउंटिंग एंड फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्सेज, प्रोजेक्ट्स, प्रोक्योरमेंट, ऑपरेशंस मैनेजर, सेल्स एंड मार्केटिंग, प्रोडक्शन एंड ऑपरेशंस तथा टॉप मैनेजमेंट के क्षेत्र में करीब 64 लोग काम कर रहे थे।
यह भी पढें : Multibagger Stocks : निवेशकों को मालामाल कर रहा यह ₹5 से भी कम का पेनी शेयर! लगातार 10 दिनों से लग रहा अपर सर्किट
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखि