Stocks to buy : ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने निवेशकों के इन तीन टायर कंपनियों के शेयर को चुना है तथा इनमें खरीदारी की सलाह दी है जिनमें टायर की कीमतें बढ़ने से तेज़ी आ सकती है। निवेशकों को इन शेयरों में निवेश करके अच्छा मुनाफा हो सकता है।
Stocks to buy : वित्त वर्ष 2025 के बजट को लेकर बाजार में पिछले कुछ समय से जबरदस्त तेज़ी जारी है। बाजार की इस तेज़ी में कई सेक्टर के स्टॉक्स में भी तेज़ी चल रही है। इन सेक्टर में एक सेक्टर टायर सेक्टर भी है तथा इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर भी ऊपर ही बढ़ रहे हैं।
इसका एकमात्र कारण यह है कि टायर कंपनियों ने कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण आने वाले समय में टायर की कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है तथा इसका असर उनके स्टॉक्स पर भी देखने को मिलेगा और उनमें तेज़ी भी आ सकती है।
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने निवेशकों के लिए इस सेक्टर के तीन बेहतरीन शेयर को चुना है तथा उनमें निवेश की सलाह दी है जिसमें निवेश करके निवेशक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स तथा ब्रोकरेज के बताए टारगेट को–
जेके टायर्स लिमिटेड
ब्रोकरेज ने पहले स्टॉक के तौर पर जेके टायर्स (JK Tyres) के शेयर को चुना है तथा इसपर खरीदारी की राय देते हुए इसके लिए ₹600 का टारगेट (JK Tyres share price target) और ₹435 का स्टॉपलॉस बताया है। यह शेयर पिछले कारोबारी दिन मंगलवार, 16 जुलाई को एनएसई पर 473 रुपए (JK Tyres share price) पर बंद हुए हैं तथा इस बंद भाव के हिसाब से यह टारगेट करीब 27% अधिक है।
अपोलो टायर्स लिमिटेड
दूसरे स्टॉक के तौर पर प्रभूदास लीलाधर ने अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के शेयर पर खरीदारी का सुझाव दिया है। इस शेयर पर खरीदारी का सुझाव देते हुए ब्रोकरेज ने ₹686 के टारगेट (Apollo Tyres share price target) के साथ ₹500 का स्टॉपलॉस बताया है। मंगलवार, 16 जुलाई को कंपनी के शेयर एनएसई पर ₹550 के लेवल (Apollo Tyres share price) पर बंद हुए हैं तथा निवेशकों को इस बंद भाव के हिसाब से इस शेयर में निवेश करके करीब 25% तक का रिटर्न मिल सकता है।
सीएट लिमिटेड
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने टायर कंपनी सीएट (CEAT) को तीसरे स्टॉक के तौर पर बताया है तथा इसके लिए ₹2520 के स्टॉपलॉस के साथ ₹3350 के टारगेट (CEAT share price target) लिए खरीदारी करने का सुझाव दिया है। मंगलवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर दिन के अंत में ₹2727 के लेवल (CEAT share price) पर बंद हुए हैं तथा इस बंद भाव के हिसाब से इस शेयर में निवेश करके निवेशक करीब 23% तक का रिटर्न कमा सकते हैं।
यह भी पढें : ₹3 से कम के 3 ऐसे फंडामेंटली मजबूत पेनी स्टॉक्स जिन पर आप 2024 में नज़र रख सकते हैं! जानिए इनके नाम
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।