Lakshya Powertech IPO : इस आईपीओ के आज दूसरे दिन भी 94 गुना से भी अधिक सब्सक्राइब हो जाने के कारण इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ आज करीब 95% से भी अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।
Lakshya Powertech IPO : आज गुरुवार, 17 अक्टूबर को लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड के आईपीओ में बोली लगाने के दूसरे दिन भी निवेशक इस आईपीओ में जमकर बोली लगा रहे हैं और आज अभी तक इसे कुल करीब 94.66 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। यही वजह है कि इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में काफ़ी अधिक डिमांड देखने को मिल रही है।
दरअसल, लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड का यह एसएमई आईपीओ कल बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे कल भी जमकर सब्सक्राइब किया गया था। निवेशकों की ओर से इस आईपीओ को बढ़िया रिस्पॉन्स मिलने के कारण ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ की जबरदस्त डिमांड है। आइए जानते हैं इसके जीएमपी तथा अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स के बारे में–
95% से भी अधिक का कराएगा मुनाफा!
आज दूसरे दिन भी इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से बढ़िया रिस्पॉन्स मिलने के कारण ग्रे मार्केट में यह आईपीओ करीब 95% से भी अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।
ग्रे मार्केट में यह आईपीओ ₹172 के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है जो इसके अपर प्राइस बैंड ₹180 से करीब 95% से भी अधिक है। यानी लिस्टिंग वाले दिन निवेशकों को करीब 95% से भी अधिक का मुनाफा हो सकता है।
आईपीओ के महत्वपूर्ण डिटेल्स
लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड का यह एसएमई आईपीओ कल 16 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 18 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का साइज़ ₹49.91 करोड़ है और इसका प्राइस बैंड ₹171 से ₹180 तय किया गया है।
इस आईपीओ में कंपनी केवल नए शेयर को जारी करने वाली है। आईपीओ के एक लॉट में निवेशकों को 800 शेयर मिलेंगे। यह आईपीओ 23 अक्टूबर को एनएसई के एसएमई प्लैटफॉर्म पर लिस्ट होगा।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।