Apeejay Surrendra Park IPO : यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज 5 फरवरी से खुल रहा है तथा निवेशक इस आईपीओ में 7 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने ₹147–₹155 का प्राइस बैंड तय किया है।
Apeejay Surrendra Park IPO : हॉस्पिटैलिटी बिज़नेस में काम करने वाली कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज 5 फरवरी को खुल रहा है तथा निवेशक इस आईपीओ में 7 फरवरी तक अप्लाई कर सकेंगे।
इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में काफ़ी जबरदस्त डिमांड है जिस वजह से यह आईपीओ अभी से ही काफ़ी ऊंचे प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है। आइए जानते हैं इस आईपीओ तथा इसके जीएमपी के बारे में –
आईपीओ के बारे में
यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज 5 फरवरी से खुल रहा है तथा निवेशक इस आईपीओ में 7 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे। इस आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 920 करोड़ रुपए जुटाने वाली है जिसके लिए कंपनी 320 करोड़ रुपए के शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत बेचेगी तथा नए शेयर को जारी करके 600 करोड़ रुपए जुटाएगी।
इस आईपीओ के लिए कंपनी ने ₹147–₹155 का प्राइस बैंड तय किया है तथा कंपनी अपने कर्मचारियों को ₹7 प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दे रही है। आईपीओ के 1 लॉट में निवेशकों को 96 शेयर मिलेंगे जिसके लिए उन्हें कम से कम ₹14,880 का निवेश करना होगा।
रिटेल निवेशकों के लिए इस आईपीओ का 10% हिस्सा आरक्षित रखा गया है तथा वे इसमें कम से कम 1 लॉट तथा अधिकतम 13 लॉट्स के लिए बोली लगा सकेंगे जिसमें उन्हें 1 लॉट के लिए करीब ₹14,880 का निवेश करना होगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग 12 फरवरी को एनएसई तथा बीएसई पर होगी।
आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्जों को आंशिक रूप से या पूरी तरह से चुकाने के लिए तथा कंपनी के सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।
कंपनी के बारे में
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड एक हॉस्पिटैलिटी कंपनी है जो कई तरह के ब्रांड नाम के तहत करीब 27 होटल्स का संचालन करती है जिसमें “द पार्क”, “द पार्क कलेक्शन”, “जोन बाय द पार्क”, “जोन कनेक्ट बाय द पार्क”, तथा “स्टॉप बाय जोन” शामिल हैं।
इसके अलावा कंपनी करीब 80 रेस्टोरेंट्स, नाइट क्लब, तथा बार का भी संचालन करती है।
यह भी पढें : Jana Small Finance Bank IPO GMP today and all details [2024]
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।