Arvind and Company Shipping Agencies IPO review : आईपीओ में अप्लाई करने से पहले निवेशक ध्यान में रखें इस कंपनी के पॉजिटिव तथा निगेटिव प्वाइंट्स को

Arvind and Company Shipping Agencies IPO review : अरविंद एंड कंपनी शिपिंग एजेंसीज लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज 12 अक्टूबर से खुलने वाला है तथा यह आईपीओ निवेशकों के लिए 16 अक्टूबर तक खुला रहेगा।

Arvind and Company Shipping Agencies IPO review

Arvind and Company Shipping Agencies IPO review : कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 14.74 करोड़ रुपए जुटाने वाली है जिसके लिए कंपनी कुल 32,76,000 नए शेयर्स जारी करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 16 अक्टूबर तक खुला रहेगा तथा निवेशक इस आईपीओ में अप्लाई करने के फैसले को लेकर परेशान हो सकते हैं। इसीलिए इस आईपीओ में निवेश करने से पहले निवेशकों को इस कंपनी के पॉजिटिव तथा निगेटिव प्वाइंट्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए तभी निवेशक इस आईपीओ में निवेश करने के फैसले को अपने आप ले पाएंगे तथा उन्हें इस आईपीओ को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी।

नीचे इस कंपनी के सभी पॉजिटिव तथा निगेटिव प्वाइंट्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में –

कंपनी के पॉजिटिव प्वाइंट्स

  1. कंपनी के प्रमोटर्स अत्यधिक अनुभवी हैं तथा इसके पास काफी सक्षम मैनेजमेंट टीम है।
  2. कंपनी की लागत संरचना काफी  प्रतिस्पर्धी है तथा इसकी ऑपरेशनल एफिशिएंसी स्ट्रीमलाइन्ड है।
  3. कंपनी ने अपनी फैसिलिटीज को काफी रणनीतिक रूप से बनाया है जो वेंडर्स तथा कस्टमर्स दोनों के साथ इसके घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देती है।

कंपनी के निगेटिव प्वाइंट्स

  1. कंपनी का रेवेन्यू काफी हद तक गुजरात राज्य के भौगोलिक क्षेत्र में उसकी गतिविधियों पर निर्भर करता है।
  2. कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा मुख्य रूप से नौकाओं के किराये से आता है।
  3. कंपनी के प्रमोटर्स तथा डायरेक्टर्स वर्तमान में इस समय महत्वपूर्ण कानूनी विवादों का सामना कर रहे हैं।
  4. कंपनी विभिन्न वैधानिक और नियामक परमिट, लाइसेंस और अप्रूवल्स के तहत काम करती है।
  5. कंपनी के लिए वैधानिक और नियामक परमिट तथा अप्रूवल्स को सिक्योर, रिन्यू तथा कायम रखना आवश्यक है।
  6. कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा एक ही यूनिट यानी अर्काडिया शिपिंग एंड ट्रेडिंग कंपनी के माध्यम से आता है।
  7. कंपनी और उसकी संबद्ध संस्थाओं के बीच संभावित हितों का टकराव उत्पन्न हो सकता है।
  8. कंपनी का पिछले वर्षों में अपनी ऑपरेशनल एक्टिविटीज से कैश फ्लो निगेटिव रहा है।

यह भी पढ़ें : Arvind and Company Shipping Agencies IPO GMP today, Review, Date, Price, Lot size full details [2023]

कंपनी के बारे में

अरविंद एंड कंपनी शिपिंग एजेंसी लिमिटेड की शुरूआत साल 1987 में हुई थी तथा कंपनी जामनगर, गुजरात में स्थित है।

कंपनी एजेंट्स को ले जाने और फॉर्वर्डिंग करने का काम करती है। कंपनी कार्गो बार्जेस, फ्लैट टॉप बार्जेस, क्रेन माउंटेड बार्जेस, हॉपर बार्जेस, स्पड बार्जेस तथा कार्गो के लिए टग्स जैसे जहाजों में काम करती है।

कंपनी मुख्य रूप से समुद्री जहाजों तथा एंसिलियरी इक्विपमेंट्स से संबंधित सेवाएं प्रदान करती है। इसके साथ ही मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशंस को इक्विपमेंट भी सप्लाई करती है।

यह भी पढ़ें : दमदार तिमाही नतीजे के बाद कंपनी के शेयर में आई भयंकर तेजी! किया डिविडेंड देने का ऐलान

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment