इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से काफी मिली–जुली प्रतिक्रिया मिली थी तथा यह आईपीओ आज NSE के SME प्लैटफॉर्म पर 40% की लिस्टिंग गेन पर लिस्ट हुआ लेकिन लिस्टिंग के तुरंत बाद इसमें लोअर सर्किट लग गया।
Canarys Automations IPO Listing : आईटी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी Canarys Automations limited का आईपीओ निवेशकों के लिए 27 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच खुला था तथा आज बुधवार (11 अक्टूबर) को इस आईपीओ की शेयर बाजार में लिस्टिंग होनी थी।
आईपीओ की लिस्टिंग NSE के SME प्लैटफॉर्म पर शानदार तरीके से हुई तथा निवेशको को जबरदस्त लिस्टिंग गेन भी मिला।
कंपनी ने निवेशकों को अपने आईपीओ के तहत ₹31 के भाव पर शेयर जारी किए थे तथा आज NSE SME पर इस आईपीओ की 43.45 रुपए के भाव पर शानदार एंट्री हुई जिससे इस आईपीओ के निवेशकों को 40% का जबरदस्त लिस्टिंग गेन मिला।
इतनी शानदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर में मुनाफा वसूली देखने को मिली तथा लिस्टिंग के तुरंत बाद शेयर फिसलकर 41.30 रुपए के लेवल पर आ गए तथा इसमें लोअर सर्किट लग गया जिसके कारण आईपीओ निवेशकों का मुनाफा 40% से कम होकर 33.23% रह गया।
यह भी पढ़ें : एक रिपोर्ट से यह फंडामेंटली स्ट्रांग स्टॉक उछलकर पहुंचा अपने नए 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा ₹5100 तक जाएगा भाव
आईपीओ को मिली थी मिली–जुली प्रतिक्रिया
कंपनी का आईपीओ 27 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी 47.03 करोड़ रुपए जुटाने वाली थी।
इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से मिली–जुली प्रतिक्रिया मिली थी जिसके कारण ओवरऑल यह आईपीओ 9.94 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों का हिस्सा 11.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था तथा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 14.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 2.73 गुना सब्सक्राइब किया हुआ था।
इस आईपीओ के तहत कंपनी ने निवेशकों को ₹2 के फेस वैल्यू वाले शेयर 1,51,72,000 नए शेयर जारी किए हैं।
इन नए शेयरों को जारी करके जुटाए गए पैसे कंपनी के पास जाएंगे जिसका इस्तेमाल कंपनी डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन को डिवेलप करने के लिए, वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट की फंडिंग करने के लिए, कंपनी के तत्कालीन फैसिलिटीज को विस्तार करने के साथ-साथ नई डिलीवरी सेंटर बनाने के लिए, कंपनी की वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने के लिए तथा आम कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
कंपनी के बारे में
कंपनी डिजिटलाइजेशन, मॉडर्नाइजेशन, ऑटोमेशन, तथा इंटेलिजेंस के क्षेत्र में आईटी सॉल्यूशंस प्रदान करती है।
कंपनी की विशेषज्ञता डिजिटलाइजेशन, मॉडर्नाइजेशन, ऑटोमेशन तथा इंटेलिजेंस के क्षेत्र में सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस की व्यापक श्रृंखला के माध्यम से बिजनेसेस के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को सक्षम करने में निहित है।
यह भी पढ़ें : दमदार तिमाही नतीजे के बाद कंपनी के शेयर में आई भयंकर तेजी! किया डिविडेंड देने का ऐलान
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।