इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से मिली–जुली प्रतिक्रिया मिली थी तथा इसकी लिस्टिंग आज 10 अक्टूबर को BSE के SME प्लैटफॉर्म पर इसके इश्यू प्राइस पर हुई जिससे निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिल सका।
City Crops Agro IPO Listing : एग्रीकल्चर से संबंधित प्रोडक्ट्स को बेचने वाली कंपनी City Crops Agro Limited का आईपीओ निवेशकों के लिए 26 से 29 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था तथा आज मंगलवार (10 अक्टूबर) को इस आईपीओ की BSE के SME प्लैटफॉर्म पर लिस्टिंग होनी थी।
आईपीओ कि शेयर बाजार में इसके इश्यू प्राइस पर निराशाजनक एंट्री हुई जिससे इस आईपीओ के निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिल सका।
इस आईपीओ के तहत निवेशकों को ₹25 के भाव पर शेयर जारी किए गए थे तथा आज इस आईपीओ की BSE के SME प्लैटफॉर्म पर ₹25 के भाव पर ही फ्लैट एंट्री हुई जिसका मतलब यह है कि निवेशकों को इस आईपीओ से कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिल सका जोकि निवेशकों के लिए काफी निराशाजनक था।
आज 10 अक्टूबर को दिन के कारोबारी सत्र के अंत में यह आईपीओ ₹25.42 (City Crops Agro IPO share price) के लेवल पर ट्रेड हो रहा था। यानी इस आईपीओ के निवेशक दिन के अंत में 1.68% के मुनाफे में रहे।
यह भी पढ़ें : Q2 अपडेट के बाद टाटा का यह शेयर बना ब्रोकरेज हाउसेज की पसंद, 5 ब्रोकरेज फर्म हैं बुलिश, आप लगाएंगे दांव
आईपीओ को मिला था मिला–जुला रिस्पांस
सिटी क्रॉप्स एग्रो का आईपीओ निवेशकों के लिए 26 से 29 सितंबर के बीच खुला था तथा कंपनी अपने आईपीओ के जरिए ₹15 करोड़ जुटाने वाली थी।
आपको बता दें कि इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से मिला–जुला रिस्पांस मिला था तथा ओवरऑल यह आईपीओ 3.47 गुना सब्सक्राइब हुआ था जिसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 4.78 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए निवेशकों को 60 लाख नए शेयर जारी किए हैं जिसकी फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है।
नए शेयरों को जारी करके जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने तथा इस आईपीओ से जुड़े सभी खर्चों का वहन करने के लिए करेगी।
कंपनी के बारे में
कंपनी बीज तथा एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स जैसे मुख्य रूप से चावल, गेहूं, प्याज, आलू, टमाटर, इसबगोल और दालों जैसे प्रोडक्ट्स की ट्रेडिंग का काम करती है।
कंपनी लेबलिंग के साथ अग्रिम भुगतान करके मैन्युफैक्चरर्स से एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स लेती है तथा फिर इन प्रॉडक्ट्स को कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर्स के नेटवर्क को बेच दिया जाता है।
यह भी पढ़ें : दमदार तिमाही नतीजे के बाद कंपनी के शेयर में आई भयंकर तेजी! किया डिविडेंड देने का ऐलान
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।