कमिटेड कार्गो केयर के आईपीओ में आज सोमवार (9 अक्टूबर) को अप्लाई करने का दूसरा दिन था। जानिए यह आईपीओ आज कितने गुना सब्सक्राइब किया गया तथा आज इसका जीएमपी क्या चल रहा है।
Committed Cargo Care IPO : थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी कमिटेड कार्गो केयर लिमिटेड का आईपीओ निवेशकों के लिए 6 अक्टूबर को खुला था तथा यह आईपीओ निवेशकों के लिए 10 अक्टूबर तक खुला रहेगा।
Committed Cargo Care IPO Subscription status
आज सोमवार (9 अक्टूबर) को इस आईपीओ में अप्लाई करने का दूसरा दिन था तथा दूसरे दिन इस आईपीओ को कुल 16.91 गुना सब्सक्राइब किया गया जिसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 27.32 गुना सब्सक्राइब किया गया तथा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 6.49 गुना सब्सक्राइब किया गया।
Committed Cargo Care IPO GMP today
दूसरे दिन इस आईपीओ का जीएमपी ग्रे मार्केट में 15 रुपए चल रहा है। यानी यह आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से 19.48% के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।
यह भी पढ़ें : ब्रोकरेज के पसंदीदा शेयर पर आप लगाएंगे दांव? 44% तक मिल सकता है रिटर्न!
आईपीओ के बारे में
थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी कमिटेड कार्गो केयर लिमिटेड का IPO निवेशकों के लिए कल 6 अक्टूबर को खुलने वाला है तथा निवेशक इस IPO में 10 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकेंगे।
यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू टाइप की आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग NSE SME पर होगी तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 24.98 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।
इस आईपीओ का प्राइस ₹77 प्रति शेयर है। इस आईपीओ में शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर है। आईपीओ का लॉट साइज़ 1600 शेयर्स का है तथा एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 1,23,200 रुपए का निवेश करना होगा।
इस आईपीओ में कंपनी कुल 32,44,000 शेयर्स की बिक्री की पेशकश कर रही है जिसे कंपनी पूरी तरह से फ्रेश इश्यू के तहत जारी करेगी जिसकी कुल वैल्यू 24.98 करोड़ रुपए है।
रिटेल इन्वेस्टर्स इस आईपीओ में कम से कम तथा अधिकतम 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिसमें उन्हें 1 लॉट के लिए कम से कम ₹1,23,200 का निवेश करना होगा।
कंपनी एक थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स प्रोवाइड करने वाली कंपनी है जो आयात और निर्यात कार्गो को संभालने में माहिर है और इंटीग्रेटेड सर्विसेज देने का काम करती है।
कंपनी कार्गो मैनेजमेंट सॉल्यूशंस, ऑर्डर मैनेजमेंट, इंटरनेशनल फ्रेट मैनेजमेंट, कस्टम्स तथा क्रॉस–बॉर्डर मूवमेंट, हेवी तथा ओवर–डाइमेंशनल कार्गो मूवमेंट इत्यादि जैसी इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें : अगले 6 महीने तक गुलजार रहेगा आईपीओ का बाज़ार, 28 और कंपनियां लाएंगी अपना आईपीओ, बरसेगा पैसा
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।