Entero Healthcare Solutions IPO : कंपनी ने इस आईपीओ के लिए ₹1195–₹1258 का प्राइस बैंड तय किया है तथा इस आईपीओ के जरिए करीब 1600 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है जिसमें फ्रेश इश्यू का साइज 1000 करोड़ रुपए है। निवेशक इस आईपीओ में 13 फरवरी तक अप्लाई कर सकेंगे।
Entero Healthcare Solutions IPO : भारत में हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स को डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनी इंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज 9 फरवरी से खुलने वाला है और इस आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 1600 करोड़ रुपए जुटाने वाली है जिसमें फ्रेश इश्यू का साइज 1000 करोड़ रुपए का है।
आइए जानते हैं इस आईपीओ की सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स को–
आईपीओ की महत्वपूर्ण डिटेल्स
यह आईपीओ आज 9 फरवरी से खुल रहा है तथा निवेशक इस आईपीओ में 13 फरवरी तक अप्लाई कर सकेंगे। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने ₹1195–₹1258 का प्राइस बैंड तय किया है। इसके 1 लॉट में निवेशकों को 11 शेयर मिलेंगे जिसके लिए उन्हें ₹13,838 का निवेश करना होगा।
इस आईपीओ का 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है तथा वे कम से कम 1 लॉट तथा अधिकतम 14 लॉट्स के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इस आईपीओ की लिस्टिंग 16 फरवरी को एनएसई तथा बीएसई पर होगी। कंपनी इस आईपीओ में अपने कर्मचारियों को ₹119 प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दे रही है।
इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1600 करोड़ रुपए जुटाने वाली है जिसमें फ्रेश इश्यू का साइज 1000 करोड़ रुपए है जिसके लिए 79,49,125 नए शेयर को जारी करने वाली है जिसका इस्तेमाल कंपनी अपने तथा अपनी सहायक कंपनियों के द्वारा लिए गए उधारों को आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से चुकाने के लिए, अपनी लॉन्ग–टर्म वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट्स की फंडिंग के लिए, अन्य कंपनियों का अधिग्रहण करके अपनी इनॉर्गेनिक ग्रोथ इनिशिएटिव्स को पूरा करने के लिए; तथा सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए।
यह भी पढें : Rudra Gas Enterprise IPO GMP today and all details [2024]
कंपनी के बारे में
इंटेरो हेथकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड पूरे भारत में हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स को डिस्ट्रीब्यूट करने का काम करती है। कंपनी की टेक्नोलॉजी–ड्रिवन प्लैटफॉर्म पूरे भारत में फार्मेसीज, हॉस्पिटल्स तथा क्लिनिक्स तक हेल्थकेयर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस प्रोवाइड करती है।
31 मार्च, 2023 तक कंपनी का 1900 हेल्थकेयर प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर्स के साथ संबंध है जो इसे 64,500 से भी ज्यादा प्रोडक्ट स्टॉक–कीपिंग यूनिट्स तक की पहुंच देता है।
कंपनी के पास 19 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के 37 शहरों में 73 वेयरहाउसेज हैं और इसके ग्राहक आधार में 81,400 फार्मेसिज तथा 3400 हॉस्पिटल्स हैं जो पूरे भारत के 495 जिलों में उपस्थित हैं। यह कंपनी को हेल्थकेयर प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर्स का एक बहुत बढ़िया पहुंच देता है।
यह भी पढें : Capital Small Finance Bank IPO GMP today and all details [2024]
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।