Goyal Salt IPO Listing : 242% के प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद भी नहीं रुका यह आईपीओ, लगा अपर सर्किट, निवेशकों के पैसे हुए डबल से भी ज्यादा

इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था जिसके कारण यह ओवरऑल 294.61 गुना सब्सक्राइब हो गया था। आज इसकी NSE के SME प्लैटफॉर्म पर धमाकेदार 242% के प्रीमियम पर एंट्री हुई है।

Goyal Salt IPO Listing

Goyal Salt IPO Listing : नमक को बनाने और उसकी रिफाइनिंग करने वाली कंपनी गोयल साल्ट लिमिटेड (Goyal Salt IPO) का आईपीओ निवेशकों के लिए 26 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

आज बुधवार (11 अक्टूबर) को इस आईपीओ की शेयर बाजार में लिस्टिंग होनी थी। आईपीओ की NSE के SME प्लैटफॉर्म पर धमाकेदार एंट्री हुई तथा निवेशकों को बंपर लिस्टिंग गेन मिला।

कंपनी के शेयर आईपीओ के तहत निवेशकों को ₹38 के भाव पर जारी किए गए थे तथा आज इसकी NSE SME पर ₹130 के भाव पर लिस्टिंग हुई यानी इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को लिस्टिंग होते ही 242% का बंपर लिस्टिंग गेन (Goyal Salt IPO Listing gain) मिला।

इतनी धमाकेदार लिस्टिंग के बाद इस शेयर में लिस्टिंग के तुरंत बाद थोड़ी गिरावट देखने को मिली लेकिन बाद में इस शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी तथा यह शेयर फिर से ऊपर चढ़ने लगा और इसमें 136.50 के भाव (Goyal Salt share price) पर अपर सर्किट लग गया।

यानी निवेशकों का मुनाफा लिस्टिंग के बाद 17% और बढ़ गया और निवेशक इस आईपीओ से कुल 259.21% के मुनाफे में है।

यह भी पढ़ें : एक रिपोर्ट से यह फंडामेंटली स्ट्रांग स्टॉक उछलकर पहुंचा अपने नए 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा ₹5100 तक जाएगा भाव

आईपीओ को मिला था तगड़ा रिस्पांस

कंपनी का आईपीओ 26 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था तथा इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल ₹18.63 करोड़ जुटाने वाली थी।

इस आईपीओ को निवेशकों की तरफ से तगड़ा रिस्पांस मिला था जिसके कारण यह आईपीओ ओवरऑल 294.61 गुना सब्सक्राइब हो गया था।

रिटेल निवेशकों का हिस्सा इस आईपीओ में 377.97 गुना सब्सक्राइब हुआ था तथा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 382.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 67.20 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

कंपनी ने इस आईपीओ के तहत 49.02 लाख नए शेयर जारी किए हैं जिसकी फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर हैं तथा नए शेयर को जारी करके जो भी पैसे आएंगे वह कंपनी के खाते में जाएंगे।

इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी प्रोडक्ट की क्वालिटी बढ़ाने के लिए, उसकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग करने के लिए, कंपनी की वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट को पूरा करने के लिए तथा आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

कंपनी के बारे में

गोयल साल्ट लिमिटेड की शुरुआत साल 2010 में हुई थी तथा कंपनी औद्योगिक नमक और खाद्य नमक के रूप में उपयोग के लिए राजस्थान राज्य में सब–सॉयल ब्रिन (नमकीन पानी) से प्राप्त कच्चे नमक को रिफाइन करने का काम करती है।

कंपनी ट्रिपल-रिफाइंड फ्री-फ्लो आयोडीन युक्त नमक, औद्योगिक नमक, डबल-फोर्टिफाइड नमक और ट्रिपल-रिफाइंड आधा-सूखा नमक की शुद्ध, रिफाइंड तथा क्वॉलिटी रेंज की रिफाइनिंग तथा सप्लाई करने का काम करती है।

कंपनी के प्रोडक्ट लिस्ट में रिफाइंड फ्री-फ्लो आयोडीन युक्त नमक, रिफाइंड फ्री–फ्लो औद्योगिक नमक, डबल फोर्टिफाइड नमक और रिफाइंड आधा सूखा नमक शामिल है।

यह भी पढ़ें : दमदार तिमाही नतीजे के बाद कंपनी के शेयर में आई भयंकर तेजी! किया डिविडेंड देने का ऐलान

Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment