GPT Healthcare IPO GMP today : जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड के आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज दूसरा दिन है और इसे आज भी निवेशकों की ओर से मिली–जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। आइए जानते हैं इसके सब्सक्रिप्शन स्टेटस और आज के जीएमपी के बारे में
GPT Healthcare IPO GMP today : हॉस्पिटल चेन का संचालन करने वाली कंपनी जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड के आईपीओ (GPT Healthcare IPO) में अप्लाई करने का आज दूसरा दिन है और आज दूसरे दिन भी इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से मिली–जुली प्रतिक्रिया मिल रही है जिस वजह से यह आईपीओ आज दूसरे दिन भी अभी तक ओवर सब्सक्राइब नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 फरवरी तक खुला रहने वाला है और इसकी लिस्टिंग 29 फरवरी को एनएसई तथा बीएसई पर होगी। आइए जानते हैं आज दूसरे दिन अभी तक यह आईपीओ कितना सब्सक्राइब हुआ है और इसके जीएमपी के बारे में –
कितना हुआ सब्सक्राइब?
आज सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन भी इस आईपीओ में निवेशक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं और इसमें काफ़ी कम बोली लगा रहे हैं जिस वजह से यह आईपीओ आज अभी तक कुल केवल 0.60 गुनासब्सक्राइब हुआ है जिसमें रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में यह कुल 1.01 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स तथा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित हिस्से में इस आईपीओ को क्रमशः 0.43 गुना तथा 0.00 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
क्या चल रहा है इसका जीएमपी? | GPT Healthcare IPO GMP today
बात करें इस आईपीओ के जीएमपी (GPT Healthcare IPO GMP today price) की तो यह आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन ग्रे मार्केट में ₹19 के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है जो इसके अपर प्राइस बैंड ₹186 से करीब 10.22% अधिक है। यानी यह आईपीओ आज दूसरे दिन ग्रे मार्केट में करीब 10.22% के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।
इस जीएमपी को देख कर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस आईपीओ की लिस्टिंग ₹205 के लेवल पर हो सकती है जिससे आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग वाले दिन करीब 10.22% का लिस्टिंग गेन (GPT Healthcare IPO listing gain) मिल सकता है।
यह भी पढें : Sadhav Shipping IPO GMP today : अप्लाई करने का आज पहला दिन, चेक करें क्या चल रहा है इसका जीएमपी?
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।