IPO news : यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते सोमवार 13 मई को खुलने वाला है लेकिन इस आईपीओ की खुलने से पहले ही निवेशकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रही है। यही वजह है कि ग्रे मार्केट में भी यह आईपीओ जबरदस्त डिमांड में है और करीब 150% से भी अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।
IPO News : स्पेशलिटी केमिकल्स का बिजनेस करने वाली कंपनी इंडियन एमल्सीफायर लिमिटेड का आईपीओ (Indian Emulsifier Limited IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते सोमवार 13 मई को खुलने वाला है लेकिन इस आईपीओ की खुलने से पहले ही निवेशकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रही है।
यही वजह है कि ग्रे मार्केट में भी यह आईपीओ जबरदस्त डिमांड में है और करीब 150% से भी अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है। कंपनी इस्टर्स, एम्फोटेरिक्स, फॉस्फेट इस्टर्स, वैक्स इमल्शन, एसएमओ तथा पिबसा एमल्सीफायर जैसे स्पेशलिटी केमिकल्स की मैन्युफैक्चरिंग तथा सप्लाई करने का काम करती है। आइए जानते हैं आईपीओ की सभी डिटेल्स तथा इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम के बारे में –
जीएमपी हुआ 150% से भी अधिक!
यह आईपीओ अगले हफ्ते सोमवार 13 मई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है लेकिन इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में अभी से ही जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है। यही वजह है कि यह आईपीओ खुलने से पहले ही आज 10 मई को ग्रे मार्केट में ₹200 के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है जो इसके अपर प्राइस बैंड ₹132 से करीब 151.52% अधिक है।
यानी यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से पहले ही निवेशकों को 150% से भी अधिक का तगड़ा मुनाफा करा रहा है।
आईपीओ की सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स
इंडियन एमल्सीफायर लिमिटेड का आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है जिसके जरिए कंपनी केवल नए शेयर को जारी करके करीब 42.39 करोड़ रूपए जुटाने वाली है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते 13 मई से खुल रहा है और निवेशक इसमें 16 मई तक अप्लाई कर सकेंगे।
आईपीओ का प्राइस बैंड ₹125 से ₹132 प्रति शेयर तय किया गया है और इसका लॉट साइज 1000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों के लिए इस आईपीओ का करीब 35% हिस्सा आरक्षित रखा गया है और वे इस आईपीओ में कम से कम तथा अधिकतम 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें ₹1,32,000 का निवेश करना होगा। यह आईपीओ एक बुक बिल्ट एसएमई आईपीओ है जिसकी लिस्टिंग 22 मई को एनएसई के एसएमई प्लैटफॉर्म पर होगी।
यह भी पढें : किसी भी शेयर को खरीदने से पहले जान लें ESM Stage 1 तथा ESM Stage 2 के बारे में, नहीं तो हो सकता है नुकसान!
Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह निवेश की सलाह नहीं है। यह आर्टिकल ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज फर्म/ हाउस जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।